-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः कार की चपेट में आए पंजाब के बाइक सवार, अस्पताल में उपचाराधीन
ऊना। हिमाचल में पंजाब के श्रद्धालु एक सड़क हादसे में घायल हुए हैं। यह हादसा ऊना जिले के अम्ब उपमंडल के दिलवा में हुआ है। यहां पर एक अज्ञात कार की चपेट में आकर बाइक सवार श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों की पहचान सर्वजीत सिंह उर्फ काका (20) व सुंदर सिंह (25) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव नंगल चोहर तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भर्ती करवाया गया है। उधर मामले की सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः पेपर देकर घर जा रही छात्रा को कार ने मारी टक्कर, IGMC रेफर
जानकारी के अनुसार उक्त बाइक सवार दोनों श्रद्धालु धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी, ज्वाली व डेरा बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी के दर्शन करने के उपरांत आनंदपुर साहिब जा रहे थे कि मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे अम्ब के दिलवां पहुंचने पर ऊना की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार कार चालक उन्हें टक्कर मारकर मौके पर फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे में बुरी तरह से घायल हुए दोनों श्रद्धालुओं को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया।उधर, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने घायलों के बयानों के आधार पर केस दर्ज करके आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…