-
Advertisement
Himachal के इस जिला में पकड़ी 20 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला (Sirmaur) के पांवटा साहिब में पुलिस ने अवैध शराब (Illegal liquor) की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस ने पांवटा साहिब थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस (Paonta sahib Police) के एएसआई राम लाल ने हैड कांस्टबेल कृष्ण भंडारी, कांस्टेबल जागर सिंह के साथ पांवटा साहिब में एक नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस टीम ने एक वाहन को चैक किया।
यह भी पढ़ें: #Kullu पुलिस ने 2020 में NDPS के 300 मामले किए दर्ज, 170 किलो #Charas और 57 सप्लायर्स धरे
पुलिस ने गाड़ी की डिक्की से 240 बोतल (20 पेटी) हरियाणा मेक लिकर चार्ली माल्टा बरामद की। गाड़ी में उपेंद्र सिंह निवासी कोलर व राजेश कुमार हरिपुर खोल मौजूद थे। दोनों आरोपी पकड़ी गई शराब के बारे में कोई परमिट व दस्तावेज पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए। लिहाजा पुलिस ने प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पांवटा साहिब थाना में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी (DSP) वीर बहादुर ने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस के द्वारा अवैध शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है। इसमें दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करेगी कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई है और कहां भेजी जा रही थी।