-
Advertisement
हिमाचल विधानसभा चुनाव: आज 206 ने भरा नामांकन यहां जाने पूरी लिस्ट
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan sabha elections) के लिए उम्मीदवारों (Candidates) द्वारा नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है और नामांकन के पांचवें दिन आज राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 206 उम्मीदवारों ने नामांकन (nominations) दाखिल किया। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) मनीष गर्ग ने दी। मंडी जिले में करसोग वि.स. से दीप राज (34) पुत्र सुंदर लाल ने बीजेपी से, चमन लाल (55) पुत्र बहादुर सिंह ने बसपा से, युवराज कपूर (35) पुत्र पूरन चंद ने आजाद उम्मीदवार, महेश राज (51) पुत्र मनसा राम ने कांग्रेस पार्टी से, जबकि भगवंत सिंह (57) पुत्र करम दास ने आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। धर्मपुर वि.स. से रजत ठाकुर (45) पुत्र महेंद्र सिंह बीजेपी से तथा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से मुनीश शर्मा (38) पुत्र गुरुदत्त शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। मंडी सदर वि.स. से अनिल शर्मा (66) पुत्र सुखराम बीजेपी (BJP) से जबकि चंपा ठाकुर (48) पत्नी जोगिन्द्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी से, चेत राम (49) पुत्र प्रेमू राम बसपा पार्टी से नामांकन भरा। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा से नारायण सिंह (35) पुत्र रूपचंद ने बसपा से, अभिषेक ठाकुर (47) पुत्र रूप सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार, जबकि राकेश कुमार (48) पुत्र हरदयाल ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया । जोगिंद्रनगर वि.स. में कमल कांत (48) पुत्र योगेंद्र पाल, सुरेंद्र सिंह ठाकुर (64) पुत्र संत सिंह ठाकुर, कुलभूषण ठाकुर (42) पुत्र रंजीत सिंह, बाबा लाल गिरि (74) पुत्र महंत संता नंद गिरी तथा मेहर चंद (67) पुत्र कालू राम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन दाखिल किये। ठाकुर सुरेंद्र पाल (62) पुत्र भाग सिंह ने कांग्रेस पार्टी जबकि जबकि प्रकाश (60) पुत्र प्रेम कुमार ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
कांगड़ा जिले में नगरोटा वि.स. से अरुण कुमार (58) पुत्र स्वर्गीय आत्मा राम ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जबकि आरएस बाली (43) पुत्र स्वर्गीय जीएस बाली ने कांग्रेस (Congress) पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में अमित वर्मा (45) पुत्र हरबंस लाल वर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सरवीन चौधरी (56) पत्नी पवन कुमार ने बीजेपी उम्मीदवार कुमार, रमेश कुमार (33) पुत्र रतन चंद ने निर्दलीय उम्मीदवार, बनारसी दास डोगरा (61) पुत्र फागण राम ने बसपा से जबकि केवल सिंह पठानिया (53) पुत्र करम सिंह ने कांग्रेस पार्टी के रूप में अपना नामांकन भरा। धर्मशाला वि.स. से कांग्रेस से सुधीर शर्मा (50) पुत्र संत राम ने कांग्रेस पार्टी जबकि सुभाष चंद शुक्ला (69) पुत्र निक्कू राम निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा। सुलह वि.स. से विपिन सिंह परमार (59) पुत्र कंचन सिंह परमार ने बीजेपी से, रेखा रानी (40) पत्नी विपन कुमार ने निर्दलीय, डॉ. स्वरूप सिंह राणा (62) पुत्र फेन्ना राम ने निर्दलीय उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल किया। जगदीश चन्द सेपहिया (67) पुत्र स्वर्गीय सुबा राम ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। बैजनाथ वि.स. में किशोरी लाल (75) पुत्र संत राम कांग्रेस पार्टी से, मुलख राज (52) पुत्र दिवंगत धर्म चंद ने बीजेपी से जबकि अजय कुमार (47) पुत्र जगदीश चंद ने बसपा से अपना नामांकन भरा। पालमपुर वि.स. से आशीष बुटेल (42) पुत्र बृज बिहारी लाल बुटेल ने कांग्रेस पार्टी से, जबकि त्रिलोक कपूर (54) पुत्र एसआर कपूर ने बीजेपी से अपना नामांकन दाखिल किया।
यह भी पढ़ें:सोलन में एक बार फिर आमने सामने होंगे ससुर और दामाद, दोनों ने भरे नामांकन
जवाली वि.स. क्षेत्र से चंद्र कुमार (78), पुत्र बेली राम ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। जयसिंहपुर वि.सं. क्षेत्र से रविंदर कुमार धीमान (61) पुत्र जगन नाथ ने बीजेपी से जबकि डा. केहर सिंह (52) पुत्र अवजा राम ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन किया। नूरपुर वि.स. क्षेत्र से अजय महाजन (64) पुत्र सत महाजन ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया, जबकि रणबीर सिंह (44) पुत्र स्वदेश सिंह ने बीजेपी से अपना नामांकन दाखिल किया। इंदौरा वि.स. क्षेत्र से मनोहर लाल (63) पुत्र करम चंद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि रीता देवी (47) पत्नी शाम लाल ने बीजेपी से नामांकन भरा। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में राकेश पठानिया (58) पुत्र काहन सिंह ने बीजेपी से, राजन सुशांत (67) पुत्र फकीर चंद ने आम आदमी पार्टी से कृपाल परमार (63) पुत्र अजीत सिंह परमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। देहरा विधानसभा क्षेत्र से रमेश चंद (71) पुत्र रूप लाल भाजपा से जबकि होशियार सिंह (56) पुत्र अमर सिंह, ईशान शर्मा (25) पुत्र शशि पाल और डा. केवल कृष्ण नंदा (53) पुत्र द्वारका दास आदि ने निर्दलीय उम्मीदवारों जबकि डा. राजेश कुमार (55) पुत्र पंडित बाल किशन शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप मंे अपना नामांकन भरा। जसवां परागपुर वि.स. क्षेत्र से संजय पराशर (51) पुत्र रमेश दत्त पराशर और मुकेश कुमार (40) पुत्र गुरबचन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया। ज्वालामुखी वि.सं. क्षेत्र से रविंदर सिंह (67) पुत्र गंगा राम ने भाजपा से, संजय रतन (59) पुत्र सुशील चन्द ने कांग्रेस से, सुशील कुमार (43) पुत्र रोशन लाल ने बसपा से तथा सुनील कुमार (46) पुत्र रोशन लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
सोलन जिले के अर्की वि.स से गोविंद राम (67) पुत्र रघु राम शर्मा ने बीजेपी, जय देव सिंह (42) पुत्र अमर सिंह ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, संजय (57) पुत्र दिला राम ने कांग्रेस पार्टी तथा कमलेश (28) पुत्र दौलत राम ने बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया। सोलन वि.स. क्षेत्र से राजेश कश्यप (59) पुत्र विश्व राम कश्यप ने बीजेपी से नामांकन दाखिल किया जबकि धनी राम शांडिल (82) पुत्र नारायणू राम ने कांग्रेस से नामांकन भरा। दून वि.स. क्षेत्र से हीरा लाल (52) पुत्र गंगा राम और देस राज चौहान (48) पुत्र मेहर चंद चौहान ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए। नालागढ़ वि.स. क्षेत्र हरदीप सिंह बावा (42) पुत्र अमरजीत सिंह बावा ने कांग्रेस से, लखविंदर राणा (54) पुत्र लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी से जबकि कृष्ण लाल ठाकुर (59) पुत्र अमर चंद ठाकुर ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कसौली वि.स. क्षेत्र से हरमेल सिंह (59) पुत्र स्वर्गीय मुनि लाल ने आम आदमी पार्टी से राजीव सैजल (51) पुत्र सतगुरु दास ने भाजपा से, राजीव कुमार कौंडल (41) पुत्र इंदर सिंह ने राष्ट्रीय देवभूमि से पार्टी, बीना (63) पत्नी इन्द्र सिंह ने निर्दलीय और राम रतन (64) पुत्र राम सरन ने बसपा पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। किन्नौर जिले में किन्नौर वि.स. क्षेत्र से सूरत नेगी (50) पुत्र ज्ञान चंद भाजपा से, जबकि तेजवंत सिंह नेगी (61) पुत्र टीकम सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
हमीरपुर जिले के बड़सर वि.स. क्षेत्र से रतन चंद कटोच (64) पुत्र खलेलू राम ने बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। हमीरपुर वि.स. से नरेंद्र ठाकुर (65) पुत्र जगदेव चंद बीजेपी से, कश्मीर सिंह ठाकुर (68) पुत्र गरजा राम ठाकुर ने माकपा से, आशीष कुमार (42) पुत्र तेज नाथ ने निर्दलीय, सुशील कुमार सूरज(64) पुत्र ब्रह्म प्रकाश सरोच ने आम आदमी पार्टी जबकि आशीष शर्मा (35) पुत्र वेद प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। नादौन वि.स. से विजय कुमार (55) पुत्र पाला राम ने भाजपा से, प्रभात चौधरी (64) पुत्र भगत राम ने निर्दलीय, देस राज (63) पुत्र रोशन लाल बसपा से, सुखविंदर सिंह (58) पुत्र रसील सिंह ने कांग्रेस से तथा रणजीत सिंह (47) पुत्र श्रवण कुमार सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। भोरंज वि.सं. क्षेत्र से अनिल कुमार (59) पुत्र ईश्वर दास धीमान बीजेपी से, सुरेश कुमार (55) ज्ञान चंद ने कांग्रेस से, जरनैल सिंह (63) पुत्र जगदेव सिंह बसपा से, दिनेश भाटिया (39) पुत्र शेर सिंह भाटिया तथा पवन कुमार (48) पुत्र ज्ञान चंद ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। सुजानपुर वि.स. क्षेत्र राजेंद्र राणा (56) पुत्र सुख राम ने कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया, जबकि रंजीत सिंह राणा पुत्र जैसी राम ने बीजेपी से अपनाा नामांकन दाखिल किया।
सिरमौर जिले में शिलाई वि.स. क्षेत्र से हर्षवर्धन (58) पुत्र गुमान सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नाहन विधानसभा क्षेत्र से अजय सिंह सोलंकी (51) पुत्र मदन पाल सिंह ने कांग्रेस से, रमजान (34) पुत्र राशिद मोहम्मद ने निर्दलीय उम्मीदवार, डॉ. राजीव बिंदल (67) पुत्र स्व.वैद्य बालमुकुंद ने भाजपा से और अयोध्या प्रसाद वर्मा (58) पुत्र जगन्नाथ वर्मा ने बसपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। पछाद वि.स. क्षेत्र से सुशील कुमार भृगु (55) पुत्र रति राम ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से, रीना (38) पत्नी कुलदीप कुमार ने भाजपा से और दयाल प्यारी (43) पत्नी पृथ्वी सिंह ने कांग्रेस से जबकि आशीष कुमार (40) पुत्र बलबीर सिंह ने माकपा से नामांकन दाखिल किया।
बिलासपुर जिले में श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से राम लाल ठाकुर पुत्र स्व. परस राम ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। झंडूता विधानसभा क्षेत्र से राज कुमार (51) पुत्र रिखी राम तथा बीरू राम किशोर (69) पुत्र तुलसी राम ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किए जबकि जीत राम कटवाल (66) पुत्र रोहली राम ने भाजपा से तथा विवेक कुमार (41) पुत्र सीता राम किशोर ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया।
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के राजिंदर गर्ग (56) पुत्र बलदेव दास ने भाजपा से, बृजलाल (51) पुत्र स्वर्गीय कांशीराम तथा मनोहर लाल (41) पुत्र कृष्ण लाल ने निर्दलीय उम्मीदवारों जबकि राकेश कुमार चोपड़ा (57) पुत्र रतन लाल चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन भरा।
कुल्लू जिले के आनी विधानसभा क्षेत्र से लोकेंद्र कुमार (34) पुत्र अनूप ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में जबकि बंसी लाल (55) पुत्र चमारू राम ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। कुल्लू वि.स. क्षेत्र से महेश्वर सिंह (73) पुत्र मोहिंदर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में जबकि शेर सिंह पुत्र राम चन्द ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। मनाली वि.स. क्षेत्र से गोविंद सिंह ठाकुर (54) पुत्र स्वर्गीय कुंज लाल ठाकुर भाजपा प्रत्याशी के रूप मंे नामांकन भरा। बंजार विधानसभा क्षेत्र से खिमी राम (73) पुत्र चैनी राम ने कांग्रेस से जबकि हितेश्वर सिंह (48) पुत्र महेश्वर सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
शिमला जिला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र से रजनीश किम्टा(49) पुत्र रोशन लाल किमटा ने कांग्रेस से, बलबीर सिंह वर्मा (52) पुत्र धर्म दास वर्मा ने भाजपा से, जबकि सबला राम (73) पुत्र नतिया राम ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। ठियोग विधानसभा क्षेत्र से कुलदीप सिंह राठौर (62) पुत्र ए.आर. राठौर ने कांग्रेस से, अजय कुमार (40) पुत्र बेली राम ने भाजपा से जबकि राकेश सिंघा (66) पुत्र ज्योति प्रसाद सिंघा ने माकपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश भारद्वाज (70) पुत्र श्रद्धा नंद ने भाजपासे जबकि कांग्रेस से अनिरुद्ध सिंह (45) पुत्र त्रिविक्रम सिंह ने कांग्रेस पार्टी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
शिमला (शहरी) में अभिषेक बरोवालिया (38) पुत्र जगननाथ बरोवालिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया, कल्याण सिंह (38) पुत्र कुशल सिंह राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से, संजय सूद (57) पुत्र हंस राज ने भाजपा से जबकि हरीश जनार्था (57) पुत्र जवाहर लाल ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया। शिमला (ग्रामीण) वि.स. से विक्रमादित्य सिंह (33) पुत्र स्व.वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस से, रवि कुमार मेहता (50) पुत्र स्व. लेख राम मेहता ने भाजपा के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। जुब्बल और कोटखाई वि.स. से चेतन सिंह बरागटा (45) पुत्र नरेंद्र बरागटा ने भाजपा से जबकि रोहित ठाकुर (48) पुत्र जगदीश ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से नंद लाल (68) पुत्र प्यारे लाल ने कांग्रेस से जबकि कौल सिंह (37) पुत्र लायक राम भाजपा से तथा देश राज (34) पुत्र भाग चंद ने बसपा उम्मीदवार के रूप मंे नामांकन भरा। रोहड़ू वि.स. क्षेत्र से शशि बाला (40) पत्नी कमलेश कुमार ने भाजपा से, मोहन लाल ब्राकटा (57) पुत्र तेजू राम ने कांग्रेस पार्टी से जबकि प्रकाश आंदटा (54) पुत्र नजू राम ने बसपा पार्टी से नामांकन दाखिल किया।
ऊना जिले के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से वीरेंद्र कुमार (40) पुत्र छोटू राम ने बसपा से अपना नामांकन भरा। गगरेट विधानसभा क्षेत्र से चैतन्य शर्मा (28) पुत्र राकेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी से जबकि हरोली विधानसभा क्षेत्र से नरेश कुमार (51) पुत्र राम दास ने बसपा से अपना नामांकन भरा। ऊना विधानसभा क्षेत्र से सतपाल सिंह रायजादा (52) पुत्र स्वर्गीय प्रेम पाल सिंह ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वीरेंद्र कंवर (58) पुत्र जगजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में जबकि देवेंद्र कुमार (49) पुत्र प्यार सिंह ने कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल किया।