-
Advertisement
नड्डा के घर BJP की मुस्कान बन गई सबसे कम उम्र की जिला परिषद अध्यक्ष
बिलासपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP’s National President JP Nadda) के गृह जिला में जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर 21 वर्ष की मुस्कान (Muskan) काबिज हुई है। मुस्कान ने जिला परिषद (Zilla Parishad)की सबसे कम उम्र (Youngest Chairman) की अध्यक्ष बनने का रिकार्ड बनाया है। इसके साथ ही प्रेम सिंह ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। खास बात यह है कि मुस्कान महज 21 साल की उम्र में बरमाणा वार्ड से चुनाव जीती थी। अब उनके अध्यक्ष चुने जाने से इलाके में खुशी की लहर है। मुस्कान ने ल़ॉ की पढ़ाई की है। बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत हासिल कर मुस्कान ने मंगलवार रात बीजेपी ज्वाइन की थी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जिला परिषद के चुनावों में बरमाणा वार्ड से बिलासपुर जिले में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी साढ़े 21 वर्षीय मुस्कान ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार 7,134 मत हासिल कर जीत की थी जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली मीना संधू को 3,754 मत मिले थे। इस वार्ड में दोनों निर्दलीय उम्मीदवारों में टक्कर थी और बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी दोनों ही दौड़ से बाहर थे।
यह भी पढ़ें: First Hand: बीजेपी ने नगरोटा सूरियां बीडीसी पर जमाया कब्जा,महिला को मिली हॉट सीट
बिलासपुर (Bilaspur) में जिला परिषद के 14 सदस्य हैं। इनमें से कांग्रेस समर्थित तीन और बीजेपी समर्थित छह जीतकर आए हैं। वहीं पांच निर्दलीय भी जीते हैं। कुल 14 सीटों में से छह के आंकड़े पर कई दिन से अटकी बीजेपी मंगलवार को सात के आंकड़े तक पहुंच गई थी। इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। मुस्कान के पिता अमरजीत ने शिमला में बेटी मुस्कान के साथ सीएम जयराम ठाकुर व पार्टी संगठन के बड़े लोगों के साथ मुलाकात की थी। वहां पर अध्यक्ष पद देने की शर्त के साथ ही मुस्कान ने बीजेपी में शामिल होने की बात कही थी और बाद में मुस्कान ने देर रात बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। अब वह जिला परिषद की अध्यक्ष चुनी गई हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group