-
Advertisement
सिरमौर में सड़क हादसे में गई एक की जान, स्वा नदी ने तीन दिन बाद उगला युवक का शव
सिरमौर/ऊना। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक युवक की जान चल गई है। हादसा कार और बाइक की टक्कर का है। मृतक 22 वर्षीय संगड़ाह की रणफुआ जबडोग का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक युवक की पहचान बलबीर सिंह पुत्र जय सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kala Amb) में स्थित ब्लू स्टार कंपनी में काम करता था। वहीं, इस हादसे के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने हादसे के बाद कार चालक (Car Driver) को भी हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से मनाली घूमने जा रहे थे पांच दोस्त, स्वारघाट में हुआ हादसा
वहीं जिला ऊना (Una) के लोअर बढ़ेडा की स्वां नदी में डूबे युवक का शव 40 घंटे बाद हरोली-रामपुर पुल के समीप से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान गुलजार मोहम्मद पुत्र मोहम्मद गफूर निवासी यूपी के रूप में हुई है। युवक हाल के समय में लोअर बढ़ेडा में रहता था। पुलिस ने शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una Hospital) भेज अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार शाम को गुलजार मोहम्मद अपने साथियों संग लोअर बढेड़ा स्थित स्वां नदी में नहाने उतरा था, जिसके चलते डूब गया (Drowned) और कुछ समय बाद लापता हो गया। हादसे के बाद से ही पंडोगा पुलिसकर्मी युवक की तलाश में जुटे हुए थे। रविवार को जिला के गोताखोरों व आपदा प्रबंधन की टीम ने भी युवक की क्षेत्र में सारा दिन तलाश की, लेकिन शाम तक उनके हाथ कुछ नहीं लगा। सोमवार सुबह पुलिस टीम व उसके परिजन लगातार उसकी तलाश में जुटे रहे। स्वां क्षेत्र के पानी के बहाव के साथ चलते चलते जब वह रामपुर (Rampur) क्षेत्र में पहुंचे तो स्वां के किनारे युवक का शव पानी में से बरामद हुआ। जिसे बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।