-
Advertisement
हिमाचल के कॉलेजों में होगी 248 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश में कई कॉलेज ऐसे हैं जहां पर शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है। ऐसे में पढ़ाई पर तो असर पड़ता ही है साथ में छात्र अपना मनपसंद विषय भी नहीं चुन पाते हैं। जिल कॉलेजों में शिक्षकों की कमी चल रही है वहां पर पढ़ाई करने वालों के लिए गुड न्यूज है। अब शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी है। उच्च शिक्षा विभाग ने आज प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में 248 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग के सचिव अभिषेक जैन ने असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति संबंधी आदेश जारी हुआ है। इस आदेश के अनुसार राज्य भर के कॉलेजों में 248 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई है, जिसमें अर्थशास्त्र में 31, अंग्रेजी में 40, रसायन विज्ञान में 30, भूगोल में 9, भौतिकी में 33, इतिहास में 34 और समाजशास्त्र में 9 शामिल हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर के ये पद एक साल के अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे साथ ही अनुबंध को एक वर्ष में नवीनीकृत किया जा सकता है। प्रदेश भर के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पद पिछले काफी समय से खाली हैं। पिछली जयराम सरकार में भी कॉलेजों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदनहीं भरे गए थे।