-
Advertisement
लाल किला हिंसा : अभी तक 25 उपद्रवियों की ही पहचान कर पाई पुलिस, 26 जनवरी को हुई थी Violence
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ लाल किले (Red Fort Violence) पर हुआ वो देश और दुनिया ने देखा। हजारों की संख्या उपद्रवी लाल किले (Red Fort) में घुस गए और लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहरा दिया। अब तक इस मामले में पुलिस 25 उपद्रवियों की पहचान (Identification) कर पाने में कामयाब हुई है। दिल्ली क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने इन 25 उपद्रव के आरोपियों (Accused) की पहचान तस्वीरों से की है। बताया जा रहा है कि इसके लिए 200 से अधिक वीडियो फुटेज (Video Footage) देखी गईं और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली गई। इसके बाद कहीं जाकर 25 उपद्रवियों की पहचान हो पाई है।
यह भी पढ़ें: #farmersprotest : कल दिल्ली को छोड़ देशभर में किसानों का चक्का जाम, जानें कब तक बंद की जाएंगी सड़कें
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने लोगों और मीडिया से लाल ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की वीडियो और फोटो शेयर करने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की अपील के बाद बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी दिल्ली पुलिस से हिंसा से जुड़े वीडियो और फोटो शेयर किए थे। उधर, गुरुवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किले पर हिंसा फैलाने के आरोप में दिल्ली निवासी को भी गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र सिंह हरमन है।
पुलिस का आरोप है कि धर्मेंद्र सिंह हरमन अपनी कार की छत पर बैठकर लाल किले के अंदर से भीड़ को उकसा रहा था। ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा में अभी तक दो ही गिरफ्तारियों हो पाई है। उधर, लाल किला हिंसा में जिन 25 उपद्रवियों की पहचान हुई है उनमें दीप सिद्धू भी शामिल है। दिल्ली पुलिस लाल किला हिंसा के आरोपियों पर इनाम की भी घोषणा की है। दीप सिद्धू सहित चार आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।