-
Advertisement
US में स्थापित की गई भगवान हनुमान की 25 Feet ऊंची मूर्ति, वजन है 30000 किग्रा
हॉकेंसिन। अमेरिका (US) में अश्वेत हिंसा के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच जहां तमाम बड़े और इतिहास से जुड़े लोगों की प्रतिमा खंडित करने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं अमेरिका के ही हॉकेंसिन नामक शहर में सबसे ऊंची हनुमान जी (Lord Hanuman) की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। बतौर रिपोर्ट्स, लावेयर प्रांत में सोमवार को भगवान हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति (Statue) स्थापित की गई। भगवान हनुमान की मूर्ति के निर्माण पर एक लाख डॉलर (करीब 76 लाख रुपए) की लागत आई। इसका निर्माण दक्षिण भारत के वारंगल शहर में किया गया।
यह भी पढ़ें: NTA ने UGC NET, जेएनयूईई व इग्नू के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, नई तिथियां घोषित
प्रतिमा को भारत से शिप के जरिए अमेरिका भेजा गया
हनुमान मूर्ति को काले ग्रेनाइट से तैयार किया गया है। मूर्ति पर काफी सुंदर नक्काशी की गई है। 25 फीट लंबी इस प्रतिमा का वजन 30,000 किलोग्राम है। इस प्रतिमा को भारत से शिप के जरिए अमेरिका भेजा गया। इस प्रतिमा को वारंगल में काले ग्रेनाइट पत्थर के एक ही टुकड़े से बनाया गया है। साल भर की कड़ी मेहनत के बाद 12 से ज्यादा मूर्तिकारों की टीम ने हनुमान जी की इस प्रतिमा को तैयार किया है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा और अनुष्ठानों के लिए बेंगलुरु से पुजारी नागराज भट्टर भी हॉकेसिन पहुंचे। डेलावेयर हिंदू मंदिर संगठन के अध्यक्ष पाटीबंद शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मूर्ति स्थापना के दौरान ज्यादा लोगों का जमावड़ा नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh में 2 और हाथियों की मौत: हफ्ते भर के भीतर कुल 5 हाथियों ने गंवाई है जान
बेंगलुरु के पुजारी ने मूर्ति के शुद्धिकरण के लिए पूजा की
उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के बाद अब हिंदू समुदाय के लोगों को जत्थों में आमंत्रित किया जाएगा। यह मंदिर सभी समुदायों के लिए खुला रहेगा। इस मूर्ति की स्थापना द हनुमान प्रोजक्ट्स के माध्यम से की गई है, जिसमें अमेरिका के अधिकतर हिंदू समुदाय के लोग शामिल हैं। बेंगलुरु से पहुंचे पुजारी नागराज भट्टार ने मूर्ति के शुद्धिकरण के लिए पूजा की। इस प्रतिमा का अनावरण अमेरिकी सीनेटर क्रिस कॉन्स, न्यू कैसल काउंटी के सीईओ मैट मायर और डेलावेयर बेथानी हॉल-लांग के उपराज्यपाल ने किया।