-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/01/covid-free-lgo.jpg)
Himachal में अब तक #Corona के 28 मामले और 52 ठीक- 307 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल (Himachal) में आज अब तक कोरोना (Corona) के 28 मामले सामने आए हैं। वहीं, 52 अब तक ठीक हुए हैं। अब तक किसी भी कोरोना पॉजिटिव की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 57,324 पहुंच गया है। अभी 307 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 56,039 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 962 है।
यह भी पढ़ें: कोरोना राहत : Himachal में 300 से कम Active Case, रिकवरी रेट 98 फीसदी के करीब
किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक
कांगड़ा (Kangra) में 9, मंडी व शिमला में 8-8, कुल्लू में दो व ऊना (Una) में एक मामला आया है। सोलन के 14, शिमला के 12, हमीरपुर के 8, ऊना के सात, चंबा (Chamba) के चार, कांगड़ा के तीन, सिरमौर के दो, बिलासपुर व मंडी का एक-एक संक्रमित ठीक होने में कामयाब रहा है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 1,861 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 1,193 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 650 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में से 18 पॉजिटिव केस हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 15 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी पेंडिंग है।