- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में अभी कोरोना (Corona) के एक्टिव केस 300 से कम रहे गए हैं। अभी 281 एक्टिव केस (Active Case) हैं। आज प्रदेश में दो नए मामले सामने आए हैं और 52 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। अब तक किसी की जान नहीं गई है। हिमाचल में कुल आंकड़ा 57,298 पहुंच गया है। अब तक 56,039 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 962 पहुंच गया है। वहीं, कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.80 पहुंच गया है।
कांगड़ा व ऊना (Una) में एक मामला अब तक आया है। सोलन के 14, शिमला के 12, हमीरपुर के 8, ऊना के सात, चंबा (Chamba) के चार, कांगड़ा के तीन, सिरमौर के दो, बिलासपुर व मंडी का एक-एक संक्रमित ठीक होने में कामयाब रहा है।
शिमला में 262, कांगड़ा में 201, मंडी में 124, कुल्लू (Kullu) में 83, सोलन में 71, चंबा में 51, हमीरपुर में 49, ऊना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है। शिमला के 10,043, मंडी के 9,755, कांगड़ा (Kangra) के 7,908, सोलन के 6,615, कुल्लू के 4,312, सिरमौर के 3,318, हमीरपुर (Hamirpur) के 2,966, बिलासपुर के 2,886, चंबा के 2,878, ऊना के 2,796, किन्नौर के 1,319 और लाहुल स्पीति के 1,243 अब तक ठीक हुए हैं।
हिमाचल के सभी जिलों में अब तक 100 से कम मामले हैं। इनमें से छह जिलों में तो 15 से एक्टिव केस हैं। सिरमौर (Sirmaur) में 72, कांगड़ा में 52, शिमला में 35, ऊना में 27, मंडी (Mandi) में 24, हमीरपुर में 22, चंबा में 14, कुल्लू में 13, सोलन में 12, किन्नौर में चार व बिलासपुर व लाहुल स्पीति में तीन-तीन एक्टिव केस हैं।
- Advertisement -