-
Advertisement
हिमाचल में जहरीली शराब पीने से 5 की मौतः 2 उपचाराधीन, पुलिस ने दो हिरासत में भी लिए
सुंदरनगर। सीएम जयराम ठाकुर(CM Jairam Thakur) के गृह जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले सलापड़ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने के मामले में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। मामले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक मामले में कुल 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 व्यक्ति अभी श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक(Shri Lal Bahadur Shastri Medical College Ner chowk ) में उपचाराधीन हैं। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक में डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री,विधायक राकेश जंवाल,पूर्व विधायक सुंदरनगर सोहनलाल ठाकुर,डीसी मंडी अरिंदम चौधरी,एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा मौके पर पहुंचे। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में पुलिस बटालियन मौके पर शराब की तलाश में सर्च अभियान चला रही है। संदेह के आधार पर दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अब तक शराब के 25 सैंपल भरे गए हैं। सलापड़ में शराब ठेके को भी सील कर दिया गया है।
शराब माफिया ने चंडीगढ़ से यहां लाकर बेची थी शराब
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों ने ये शराब किसी ठेके से नहीं खरीदी है बल्कि शराब माफिया द्वारा इसे चंडीगढ़ से लाकर यहां अवैध रूप से बेचा गया था। बीती रात को 7 लोगों ने इस शराब को खरीदा और घर जाकर इसका सेवन किया। शराब का सेवन करने के बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लग गई। परिजनों ने इन्हें तुरंत प्रभाव से अस्पताल पहुंचाया। 5लोगों की अभी तक मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 2 उपचाराधीन बताए जा रहे हैं। कुछ का सिविल अस्पताल सुंदरनगर और कुछ का मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचार चल रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।मरने वालों में पंचायत समिति सुंदरनगर के पूर्व अध्यक्ष सतीश ठाकुर का भाई भी शामिल है। तीन शव की शिनाख्त विनोद, सुदेश कुमार, लाल सिंह व चेतराम के रूप में हुई है।
सलापड़ में होता है अवैध शराब का कारोबार
इस घटना के बाद सलापड़ क्षेत्र के लोगों में यहां पनप चुके शराब माफिया के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। पंचायत समिति के पूर्व अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शराब माफिया काफी लंबे समय से सक्रिय है। चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर यहां पर बेची जाती है और उसी के कारण आज लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन्होंने सरकार और प्रशासन से इसपर कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रूपए राहत राशि
विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि मृतक परिवारों के प्रति सरकार गहरी संवेदना व्यक्त करती है और मामले में दोषियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रूपए राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है। जिसमें 4 लाख प्रदेश सरकार और 4 लाख की राशि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मौके पर पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की है। उन्होंने कहा कि मामले पर सीएम जयराम ठाकुर नजर रखे हुए है। डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 25 के तकरीबन शराब के सैंपल भर दिए गए हैं और इस जांच की प्रक्रिया में दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए जांच के दायरे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…