-
Advertisement
Himachal: फर्जी दस्तावेज बनाकर यूज्ड कारें बेचने के मामले में 3 और धरे
कुल्लू। फर्जी दस्तावेज बनाकर कारें (Cars) बचने के मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। पुलिस (Police) ने अब मारुति कंपनी (Maruti Company) के तीन और कर्मचारियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इन सभी ने मिलकर 17 कारें बेच दीं और कंपनी को बताते रहे कि सभी कारें पार्किंग में खड़ी हैं।
यह भी पढ़ें: नौकर की हत्या कर मालिक ने नाले में जला दिया शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने मंडी (Mandi) जिला के कोटली इलाके के एक व्यक्ति को दबोचा था, जो कंपनी में बतौर अकाउंटेंट (Accountant) कार्यरत था। उससे पहले एक अन्य की गिरफ्तारी हुई थी। अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सब पर एक्सजेंच की गई यूज्ड कारों (Used Cars) को बेचने व पैसे डकारने का आरोप है। एसपी गौरव सिंह ने कहा कि अब इस प्रकरण मेंट्रू वैल्यू टीम लीडर मोहिंद्र सिंह निवासी शियाह कुल्लू, सेल्स एग्जीक्यूटिव रितुशील निवासी न्योली कुल्लू और सेल्स एग्जीक्यूटिव धनवीर निवासी कटाउडी कोटला कुल्लू को गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है। इन्हें न्यायालय (Court) में पेश किया जाएगा। इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group