-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः खाई में गिरी बोलेरो कैंपर ,तीन ने मौके पर तोड़ा दम , 3 घायल
काजा। हिमाचल प्रदेश में बिगड़े मौसम के बीच दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। यह हादसा रविवार रात को लाहुल स्पीति जिला में स्पीति घाटी के मने पुल के पास हुआ है। यहां पर एक बोलेरो कैंपर खाई में गिर गई। इस कैंपर में छह लोग सवार थे। जिलमें से तीन की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग पर आवाजाही रोकी, सरचू में पर्यटक की मौत
मृतकों की शिनाख्त सरपू मल्हा ( 40) पुत्र जोपा मल्हा निवासी नेपाल, टेक बहादुर( 23) पुत्र शेर बहादुर निवासी नेपाल व वर्दी मलाह( 45) पत्नी गंगू मलाह निवासी नेपाल के रूप में हुई है। इसके अलावा केसंग पुत्र नवांग लोटे गांव लिडांग पीओ लारा तहसील स्पीति, कल्पना पत्नी टेक बहादुर आरओ नेपाल तथा पार्वती पत्नी जोपा आरओ नेपाल घायल हुए हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलो को काजा अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि तीन लोगों की हादसे में मौत हुई है। मृतकों के शव कब्जे में ले लिए हैं, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group