-
Advertisement
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर
जम्मू से सटे सिद्दा इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी को जवानों ने मार गिराया है। पुलिस, सीआरपीएफ (CRPF)और सेना का अभी भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इससे पहले भी आतंकवादियों ने सिद्दा में पुलिस चौकी पर हमला किया था।इसी बीच जानकारी मिली है कि राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम चार बजे अधिकारियों के साथ वैठक करेंगे। इस बैठक में बीएसएफ और सीआरपीएफ के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- चीन में कोरोना का कहरः नहीं सुधर रही चीनी सरकार, हटा दिए क्वारंटाइन नियम
बताया जा रहा है कि सिद्दा पुल पर आज सुबह पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक को चेकिंग के लिए जैसे ही रोका तो ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया। अचानक से ट्रक में बैठे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई,और इसमें तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर मिली ।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू जोन, मुकेश सिंह ने कहा कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिद्दा बाईपास क्षेत्र में तवी पुल के पास घने कोहरे के बीच सुबह तड़के हुई। इसमें तीन आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी आतंकवादी ट्रक में छुपकर जम्मू की ओर जा रहे थे अभी फिलहाल हम जम्मू से सटे सभी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ।
इससे पहले भी 6 दिसंबर को आतंकवादियों ने सिद्दा पुल के पास पुलिस चौकी पर ग्रेनाइट फेंक दिया था। यह हमला आतंकवादियों ने वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों पर निशाना बनाकर किया था लेकिन आतंकवादियों का यह निशाना चूक गया क्योंकि ग्रेनाइट पुलिसकर्मियों के ऊपर ना गिरकर एक बिजली के खंभे और एक पेड़ के जाकर गिर गया था जिससे कि पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस वालों का कहना यह था कि उन लोगों को पहले ही इस इलाके में आतंकवादियों की आने की खबर मिल गई थी जिसके बाद से सुरक्षा बल ने पहले से ही वहां पर घेराबंदी कर रखी थी। इस घेराबंदी के बीच जब आतंकवादी ट्रक से जा रहे थे तो पकड़े जाने के बाद उन्हें सरेंडर करने को कहा गया तो वह पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करना शुरू की।