-
Advertisement
हिमाचल में अब तक #Corona के 30 मामले, 73 ठीक- तीन ने तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) को लेकर कुछ राहत और कुछ आफत की बात है। हिमाचल में अब तक कोरोना के 30 मामले आए हैं। वहीं, 73 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। आज अब तक कोरोना के चलते तीन की जान गई है। बिलासपुर, कांगड़ा (Kangra) और ऊना में एक-एक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ने दम तोड़ा है। कोरोना का कुल आंकड़ा 59,148 पहुंच गया है। अभी 568 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,580 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 987 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 296 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 82 नेगेटिव रहे हैं। 211 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से तीन पॉजिटिव केस हैं। पिछले कल के 40 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 59 मामले और 34 ठीक- एक्टिव केस 600 पार
किस जिला में कितने नए मामले और कितने ठीक
कांगड़ा में 14, बिलासपुर (Bilaspur) में 13, शिमला में दो और किन्नौर में एक मामला आया है। कांगड़ा में 56, हमीरपुर व शिमला (Shimla) में 5-5, किन्नौर, सिरमौर व ऊना में दो-दो और सोलन का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। कांगड़ा जिला में 193, सिरमौर में 84, ऊना में 77, सोलन में 61, शिमला में 46, बिलासपुर में 45, हमीरपुर में 20, कुल्लू में 12, मंडी में 11, चंबा में सात व किन्नौर में दो एक्टिव केस (Active Case) हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। शिमला में 266, कांगड़ा में 209, मंडी (Mandi) में 125, कुल्लू में 84, सोलन में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना (Una) में 45, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 25, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group