-
Advertisement
UNION BUDGET 2022: इनकम टैक्स में नहीं कोई बदलाव, क्रिप्टोकरेंसी पर 30 फीसदी टैक्स
संसद में आज यानी 1 फरवरी को बजट सत्र 2022 (Budget Session 2022) के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। बजट में उन्होंने कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद निफ्टी में 100 अंकों की गिरावट देखी गई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्चुअल करेंसी पर बड़ा टैक्स लगा दिया है। सीतारमण ने कहा कि अब क्रिप्टोकरेंसी पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।
यह भी पढ़ें- UNION BUDGET 2022: 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा और जानें क्या-क्या मिला
वहीं, वित्त मंत्री ने बताया कि राज्यों को 50 साल के ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 1 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब को लेकर किसी भी तरह की कोई राहत का ऐलान नहीं किया गया है। बजट से पहले ये उम्मीद जताई जा रही थी कि सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर सकती है, लेकिन आम आदमी को इसे लेकर कोई राहत नहीं मिली है। सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, कॉरपोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।
बजट में 3.8 करोड़ घरों में नल का पानी पहुंचाने के लिए 60,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि बजट में विकास को प्रोत्साहन दिया गया है। जिसके अंतर्गत एक साल में पीएम आवास योजना के अंतगर्त देश भर में 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में केंद्र सरकार की ओर से 48 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस योजना को लोगों तक पहुंचाने काम करेगी।
जल्द ही जारी होंगे ई-पासपोर्ट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट कहा कि डिजिटल पेमेंट को सरल बनाया जाएगा। इसके लिए पोस्ट ऑफिस और बैंकों को आपस में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद सभी ग्रामीणों को ई-सेवा का लाभ देना है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सस्ते इंटरनेट के लिए इंतजाम किए जाएंगे। 2022-23 में 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन होगा ताकि निजी टेलीकॉम कंपनियां 5जी सेवाएं शुरू कर सकें।
एक स्टेशन, एक प्रोडक्ट योजना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में एक स्टेशन, एक प्रोडक्ट योजना शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एक स्टेशन, एक उत्पाद की अवधारणा को लोकप्रिय बनाया जाएगा। रेलवे छोटे किसानों और उद्यमों के लिए कुशल लॉजिस्टिक्स विकसित करेगा।
छोटे किसानों के उत्पादों को बढ़ावा देने का काम करेगा रेलवे
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे आने वाले समय में छोटे किसानों और छोटे उद्यमों के नए उत्पादों को तैयार करने और बेहतर लॉजिस्टिक मुहैया कराने का काम करेगा। देश में लॉजिस्टिक की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए अगले तीन वर्षों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित किए जाएंगे।