सीएम सुक्खू के गृह जिला में फैली बीमारी, 300 पहुंचा आंकड़ा- स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा

जल शक्ति विभाग ने रोकी पानी की सप्लाई, लोगों को बांटा साफ पीने का पानी

सीएम सुक्खू के गृह जिला में फैली बीमारी, 300 पहुंचा आंकड़ा- स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा

- Advertisement -

हमीरपुर। सीएम सुक्खू (CM Sukhu) के गृह जिला के दो गांवों में फैले उल्टी-दस्त (vomiting and diarrhea) और बुखार की चपेट में अब तक 300 से अधिक लोग आ चुके हैं। हालांकि आसपास के कुछ अन्य गांव में भी यह बीमारी फैली हुई है, लेकिन वहां इतने ज्यादा मरीज नहीं हैं। रंगस और कंडरोला गांव में फैले इस डायरिया से निपटने के लिए आज यानी रविवार छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीमें गांव में पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें रविवार सुबह ही गांवों के निरीक्षण को पहुंची। इस दौरान उन्होंने कई लोगों का इलाज भी मौके पर किया। वहीं इस सब के बीच जल शक्ति विभाग भी हरकत में आया और मौके पर पहुंच कर पीने के पानी की सप्लाई को फिलहाल बंद कर दिया। स्वास्थ्य और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने दोनों गांवों का दौरा किया और पानी के सैंपल भी लिए। वहीं जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के अधिकारी और कर्मचारी लोगों को साफ पानी भी बांट रहे हैं।


यह भी पढ़े:हमीरपुर: गंदा पानी पीने से 150 लोग बीमार, उल्टी-दस्त की चपेट में आए तीन पंचायतों के लोग

सीएमओ राजेंद्र अग्निहोत्री ने खुद गांव का निरीक्षण किया और लोगों से पानी उबाल कर पीने को कहा। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई अधिक बीमार हो तो इसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी आशा वर्कर (Asha Workers) को दें। या फिर बीएमओ (BMO) को इस बारे सूचित करें। उन्होंने कहा कि दिन हो या रात हो हेल्थ टीम आपके साथ है। आपको तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग और सीएमओ ने कुछ दवाइयां भी गांव में बांटी।

Hamirpur-News

Hamirpur-News

जल शक्ति विभाग बांट रहा साफ पानी

बता दें कि विभाग के एसई नीरज भोगल खुद मौके पर पहुंचकर पीने के पानी की टंकियों को चैक कर रहे हैं, क्योंकि लोगों ने पीने के पानी को ही बीमारी की असली वजह बताया है। नीरज भोगल ने बताया कि पानी के जो सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट आने वाली है। उसके बाद बताया जा सकेगा कि वास्तव में बीमारी का कारण क्या है। फिलहाल विभाग गांव में मिनरल वाटर (Mineral Water) की सप्लाई बांट रहा है। रंगस इलाके में तो बोतल बंद पानी बांटा गया है।

 

water-tank

water-tank

 

पहली बार एक साथ हुए इतने लोग बीमार

रंगस पंचायत प्रधान राजीव कुमार (Rangas Panchayat Pradhan Rajeev Kumar) ने बताया कि पहली बार दो गांवों में एक साथ इतने ज्यादा लोग बीमार हुए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों गांवों में हर घर के 2 से 3 सदस्य बीमार हैं। उन्होंने इस बीमारी का कारण गंदा पीने का पानी बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ज्यादा बीमार हैं, उन्हें हमीरपुर (Hamirpur) रेफर किया गया है। वहीं पंचायत प्रधान ने बताया कि पानी के भंडार टैंकों की साफ.सफाई भी करवा दी गई है। माना जा रहा है कि पानी में बैक्टीरिया की मात्रा ज्यादा होने की वजह से लोग बीमार हो सकते हैं।

 

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

 

- Advertisement -

Tags: | Inspecting | Home district | Hamirpur | cm sukhu | Health Department | 300 People ill | Himachal News | vomiting and diarrhea | latest news | Asha Workers | BMO | Jal Shakti department
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है