- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला (Hamirpur District) में गंदा पानी पीने से करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं। यह सभी लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए हैं। बीमार लोग जिला के रंगस, कंडरोला और जोल सप्पड़ पंचायतों के बाशिंदे हैं। हालांकि बीमारी लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। उल्टी और दस्त की चपेट (Vomiting and Diarrhea) में आए लोग निजी क्लिनिकों और सरकारी अस्पतालों का रूख कर रहे हैं। मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनधियों ने बीएमओ नादौन (BMO Nadaun) को इसकी जानकारी दे दी है। वहीं इन क्षेत्रों की आशा वर्कर (Asha Worker) घर घर जाकर मरीजों का ब्यौरा तैयार कर रही हैं। वहीं आशा वर्कर लोगों को एहतियात के साथ खान पान में सावधानी बरतने की सलाह दे रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के करीब एक दर्जन गांवों में पिछले तीन दिन से लोगों में उल्टी दस्त की समस्या सामने आ रही है। इसका कारण लोगों द्वारा गंदा पानी पीना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस उठाऊ पेयजल योजना (lift drinking water scheme) का इन गांवों में पानी की सप्लाई होती है वह वह खड्ड से सीधा उठाकर डिस्ट्रीब्यूशन टैंकों में डाल दिया गया है। बीमारी का कारण यही पानी बताया जा रहा है। हालांकि सच्चाई तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन एक साथ इतने लोगों का बीमार होना अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है।
hamirpur-news
रंगस ग्राम पंचायत (Rangal Panchayat) के पूर्व उप प्रधान फांदी खान और वार्ड पंच इलम दिन ने बताया कि मरीजों की तादाद और ज्यादा हो सकती है। क्योंकि 3 गांव का वह खुद दौरा करके आए हैं। बीमारों लोगों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। अभी तक विभाग की कोई भी टीम इलाके में नहीं पहुंची है। वहीं रंगस पंचायत के वार्ड पंच इलम दिन का कहना है शनिवार सुबह ही उन्हें कई लोगों के फोन आना शुरू हुए और अभी तक ऐसा मालूम पड़ रहा है कि डेढ़ सौ से ज्यादा लोग बीमार हैं। रंगस की पूरी पंचायत में लोगों के बीमार होने की सूचना है। जबकि जोल सप्पड़ पंचायत में भी कुछ गांव इससे प्रभावित हुए हैं।
hamirpur-news
ग्रामीणों द्वारा जल शक्ति विभाग द्वारा गंदा पानी छोड़ने के चलते लोगों के बीमार होने की बात पर जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के अधिकारियों ने इसे सिरे से नकारा है। अधिकारियों का कहना है कि लोग शादी ब्याह में धाम खा रहे हैं, जिसके चलते ही वह बीमार हुए हैं। लोगों द्वारा गंदे पानी की सप्लाई के आरोप गलत हैं।
- Advertisement -