-
Advertisement
पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, पहली जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मुफ्त बिजली का वादा पूरा कर दिया है। राज्य के लोगों को 1 जुलाई से 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। सरकार ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी है। ये जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से साझा की गई है। आम आदमी पार्टी ने वादा किया था कि अगर “आप” सत्ता में आती है तो हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।अब जब सरकार बन चुकी है तो पंजाब सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए हर घर 300 यूनिट बिजली देने की घोषणा कर दी है।
यह भी पढ़ें- बोझ से दबी है न्यायपालिका, जजों की रिक्तियां भरना प्राथमिकता: चीफ जस्टिस रमण
हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा था वह पंजाब के लोगों को खुशखबरी देने जा रहे हैं। 117 में से 92 सीटें जीतकर सत्ता बनाने वाली आप सरकार को एक महीना पूरा हो गया है। पंजाब पहले से ही कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली मुहैया करा रहा था। प्रदेश में सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है। पंजाब सरकार ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने के लिए पहले ही पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन से डेटा हासिल कर लिया है। राज्य सरकार ने इस मामले में दो तरीकों से काम करने के लिए कहा है।