-
Advertisement

सीएम जयराम बोले: आम आदमी पार्टी का रोड शो रहा फ्लॉप, उम्मीद से कम लोग हुए शामिल
Last Updated on April 7, 2022 by
शिमला। हिमाचल के मंडी जिला में आम आदमी पार्टी का रोड शो पूरी तरह से फ्लॉप रहा। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की रैली से कहीं ज्यादा लोग बीजेपी के स्थापना दिवस (BJP Sthapna Diwas) समारोह में मौजूद रहे। यह बात गुरुवार को मंडी दौरे से शिमला लौटे सीएम जयराम ठाकुर ने सचिवालय में कही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंडी में रोड शो में लोगों की संख्या उनकी अपेक्षाओं से कम रही। इससे ज्यादा तो स्थापना दिवस के अवसर पर बीजेपी के कार्यक्रम में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस भर्ती को लेकर बवाल, सिख समुदाय ने रैली निकालकर जताया विरोध
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मंडी रोड शो (Road Show) में 3 हजार से भी कम लोग मौजूद रहे। इतने लोग वैसे ही बाजार में होते हैं। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया द्वारा हिमाचल का सीएम बदलने के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बयान को कोरी अफवाह बताया।
सीएम जयराम ने कहा कि बीजेपी अगर हिमाचल का सीएम बदलती है तो उनको क्या लाभ मिलेगा, उसका पता नहीं। मनीष सिसोदिया हिमाचल की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (JP Nadda) 9 अप्रैल को तीन दिवसीय प्रस्तावित दौरे पर हिमाचल आ रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा की चार राज्यों में मिली प्रचंड जीत के बाद नड्डा अपने घर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का शिमला में रोड शो के माध्यम से जोरदार स्वागत किया जाएगा।