-
Advertisement
Corona Update: आज भी 300 के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक की गई जान
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) ने जयराम सरकार (Jai Ram Govt) की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सोमवार को प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार 310 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हुई है। यह महिला लाहुल स्पीति जिला की रहने वाली थी। हिमाचल में आज 185 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 08 हजार 197 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह से 2 लाख 02 हजार 569 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में मरने वालों का आंकड़ा 3519 पहुंच गया है। जबकि प्रदेश में 2086 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें: कर लो तैयारीः हिमाचल में भरे जाएंगे पंचायत सचिवों के 630 पद, 124 तकनीकी सहायकों भी रखेंगे
आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज चंबा जिला में 83 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से मंडी में 76, कांगड़ा में 41, बिलासपुर में 40, हमीरपुर में 31, शिमला (Shimla) में 23, कुल्लू में 9, किन्नौर में 2, ऊना में 2, सोलन में एक, सिरमौर में एक और लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला में भी एक कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी जिला से 58 कोरोना संक्रमित, चंबा से 37, शिमला से 28, कुल्लू से 15, कांगड़ा से 14, लाहुल स्पीति से 8, हमीरपुर से 6, बिलासपुर से 6, ऊना से 4, सोलन से 3, सिरमौर से 3, किन्नौर से भी तीन कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। आज हिमाचल में 13119 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए लिए गए। जिसमें 289 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इसी तरह से 12543 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 287 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group