-
Advertisement

कैसा व्यवस्था परिवर्तन ! स्कूल का बिजली कनेक्शन कटा, 53 स्कूलों के काटने की तैयारी
Govt schools Electricity disconnected: सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के दावों के बीच फतेहपुर के सरकारी स्कूलों में बिजली के कनेक्शन (Electrical connections)कटने पर सरकार व स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बिजली का बिल ना भरने के कारण क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन पहले ही काट दिया गया है, जबकि अन्य 53 स्कूलों को बिजली विभाग (Electricity Department) द्वारा टीडीसीओ (टेम्परेरी डिस्कनेक्शन ऑर्डर) जारी किया गया है।
स्कूलों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया
हिमाचल प्रदेश विधुत बोर्ड उपमण्डल फतेहपुर के सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस और टीडीसीओ(TDCO) जारी करने के बावजूद स्कूलों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया। अब दो दिनों के भीतर अन्य स्कूलों के कनेक्शन (Schools connections)भी काटने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जबकि एक वरिष्ठ माध्यमिक पठशाला का एक लाख से अधिक बिल है, जिसे अदा ना करने पर कनेक्शन को काट दिया गया है उन्होंने बताया की क्षेत्र के 48 प्राथमिक स्कूलों पर बकाया बिल राशि 1,85,000 रुपए है, जिस कारण उनके कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गये है । मिडल, हाई और सेकेंडरी सहित कुल पांच स्कूल पर बकाया बिल ना भरने के कारण आदेश कनेक्शन (connections)काटने के आदेश हैं।
छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना
एक ओर जिला कांगड़ा के प्रवास के चलते सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu)विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं और सरकार के कार्यों की उपलब्धियां जनता के सामने रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फतेहपुर के सरकारी स्कूलों में बिजली कनेक्शन काटने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना है। सहायक अभियंता अभिजीत सिंह ने कहा कि स्कूलों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन बिल जमा नहीं किए गए। मजबूरी में विभाग को यह सख्त कदम उठाना पड़ा है।
रविंद्र चौधरी