-
Advertisement
Himachal के Kinnaur में Minus 23 डिग्री में जिंदगी बसर कर रहे 3,199 मजदूर, रहने को टीनशेड
Labourers Living In Minus 23 Degree in Himachal : रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) के तहत काम करने वाले लगभग 3,199 दैनिक मजदूरों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। कड़ाके की सर्दी में भी इन मजदूरों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है। इन्हें रहने के लिए टीनशैड मुहैया करवाया गया है। इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल ने बताया कि सीमांत क्षेत्रों में काम कर रहे बीआरओ के (Labourers Living In Minus 23 Degree) मजदूरों को माइनस 23 डिग्री तापमान में भी टीन के अस्थायी शेड में रहना पड़ रहा है। इन्हें सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े और जैकेट भी नहीं दिए गए हैं।
हाईकोर्ट ने 16 जनवरी तक आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का दिया है निर्देश
ये भी बताया गया है कि इन्हें केवल 500 जैकेट ही वितरित की गई, जबकि 3,000 से अधिक मजदूर अभी भी जैकेट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मजदूरों को पक्के कमरे, शौचालय और मिट्टी के तेल जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। बिहारी लाल ने बताया कि हिमाचल हाईकोर्ट (Himachal High Court) ने बीआरओ को 16 जनवरी तक सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया है। इंटक के नेताओं का कहना है कि अगर बीआरओ (BRO) कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करता है, तो वे कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं।
-राहुल कुमार