-
Advertisement
स्पीति वैली के गांव में एक साथ 41 लोग पाए गए Covid-19 पॉज़िटिव, 7% आबादी संक्रमित
काजा। हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच प्रदेश का लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) जिला जहां पर सबसे बाद में कोरोना के मामले आने शुरू हुए। वहां, इन दिनों कोरोना तेजी से अपने पांव पसरते जा रहा है। इस सब के बीच स्पीती वैली के रंगरिक गांव में कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है। इस गांव से एक साथ 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और अन्य कई लोगों के संक्रमित पाए जाने का खतरा बना हुआ है। 600 लोगों की आबादी वाली इस गांव के 7% लोग अबतक इस गंभीर महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, जिस तरह से इस गांव में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, इससे कम्युनिटी स्प्रेड की बात को खारिज नहीं किया जा सकता।
कांटैक्ट ट्रेसिंग के काम में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम
गांव में इस तरह कोरोना का प्रसार होने के बाद स्थानीय अधिकारियों द्वारा गांव में किसी भी तरह की आवाजही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को कांटैक्ट ट्रेसिंग के काम में लगा दिया गया। एक अधिकारी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य की स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गुरुवार को राज्य की राजधानी शिमला से 320 किलोमीटर दूर स्पीति के मुख्यालय काजा में प्राथमिक संपर्कों का परीक्षण कर रही है। 12,400 फीट की ऊंचाई पर स्थित, यह क्षेत्र और आबादी के मामले में स्पीति घाटी का सबसे बड़ा गांव है। बता दें कि लाहुल-स्पीति जिले में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से अबतक 62 मरीजों की ही रिकवरी संभव हो सकी है।