-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना के आज 422 नए मामले, 5226 सैंपल जांचे गए
हिमाचल में जहां सैंपलिंग बढ़ी है वहीं कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में आज कोविड -19 के 422 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 424 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1762 पहुंच गई है। आज 5226 सैंपल जांचे गए। सबसे अधिक 126 मामले कांगड़ा में सामने आए इसके अलावा 85 मंडी व 71 संक्रमित हमीरपुर में पाए गए हैं। आज कोरोना से किसी की भी जान नहीं गई है। अभी तक प्रदेश में 4204 लोग कोरोना से जान गवां चुके हैं। सरकार की ओर से लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में हुई मॉकड्रिल
केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड के जवानों ने भाग लिया। मॉक ड्रिल के दौरान मरीज को एंबूलेंस में अस्पताल तक पहुंचाने के साथ उसका किस तरह से इलाज किया जाना है इसकी रिहर्सल करवाई गई। वही गंभीर मरीजों को किस तरफ से ऑक्सीजन लगाने के बाद मैनेज करना है इससे भी मॉक ड्रिल कि गई। इस दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, दवाइयों व पीपीई किट की खेप को भी जांचा गया, जिसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group