-
Advertisement
हिमाचल में यहां हुआ जोरदार धमाका, पहाड़ी दरकने से पांच कारें एक बाइक दबे
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक जोरदार धमाके (Blast) के बाद पहाड़ी धंस गई है। पहाड़ी (Mountain) के धंसने से इसके मलबे की चपेट में पांच कारें (Car) और एक बाइक दब गई हैं। इन्हें काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। यह धमाका टौणी देवी (Toni devi) में अस्पताल के पास हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: लॉकडाउन के दौरान हुई पति की हत्या, पत्नी ने न्याय की लगाई गुहार
आज सायंकाल टौणी देवी में सामुदायिक अस्पताल के परिसर में भूस्खलन के कारण बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरीं।
लगभग पांच कारें और एक मोटर साइकिल इसकी चपेट में आए हैं।
किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और लोगों को साधुवाद। pic.twitter.com/ap4fY68838
— Prem Kumar Dhumal (@DhumalHP) October 26, 2021
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के बमसन विकासखंड के तहत के मंगलवार शाम टौणीदेवी अस्पताल के साथ पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरू हो गए। पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में 5 कारें और एक बाइक आ गई। बमसन तहसील के नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं एसडीएम हमीरपुर घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल ने बताया कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहाड़ी धंसने से मलबे में 5 कारें और एक बाइक दब गए और क्षति ग्रस्त हुए हैं। रेस्क्यू जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group