-
Advertisement
हिमाचल: छितकुल के लिए उत्तराखंड से ट्रेकिंग पर निकले 11 सदस्यीय दल में 5 की मौत
हिमाचल (Himachal) के जनजातीय जिले किन्नौर (Kinnaur) के छितकुल में ट्रैकिंग के लिए उत्तराखंड के हर्षिल से निकले 8 ट्रैकर्स समेत 11 लोगों में पांच पर्यटकों की मौत हो गई है। जबकि अन्य पर्यटकों को हेली से रेस्क्यू किया जा रहा है। मरने वालों में दिल्ली की एक महिला पर्यटक भी शामिल है। हेली से एक पर्यटक को हर्षिल पहुंचाया गया है।एसडीआरएफ की टीम हेली से रेस्क्यू कर रही है। करीब साढ़े चार हजार मीटर की ऊंचाई पर यह पर्यटक खोज बचाव दल को मिले हैं। एक पर्यटक को हर्षिल लाया गया। वहां पर्यटक को उपचार दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ेःहिमाचलः मुबारिकपुर चौक के पास ट्रक -टिप्पर में हुई भिड़ंत, चालक की गई जान
बता दें कि पर्यटकों का 11 सदस्यीय दल हर्षिल से लम्खागा पास होते हुए हिमाचल प्रदेश स्थित छितकुल की ट्रैकिंग के लिए गया था। पर्यटक दल को मंगलवार को छितकुल पहुंचना था, लेकिन यह दल लापता हो गया था। लापता दल की खोजबीन के लिए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) ने हेलीकाप्टर से सर्च अभियान चलाया। ट्रैकर्स में कोलकाता के सात, दिल्ली के एक, उत्तरकाशी के तीन रसोइयों को मिलाकर कुल 11 लोगों की टीम हर्षिल से छितकुल के लिए रवाना हुई थी। जो 19 अक्टूबर को वहां पहुंचने वाली थी। जब यह दस्ता मंगलवार को छितकुल नहीं पहुंचा, तो चिंतित ट्रैक आयोजकों ने उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन को इस बाबत सूचित किया। बुधवार को ही लापता दल की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ ने हेलीकाप्टर से सर्च अभियान शुरू किया था।