-
Advertisement
खडसे का दावा- एकनाथ शिंदे कैबिनेट के 5 मंत्रियों पर लटकी तलवार
मुंबई। महाराष्ट्र में अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार राज्य की कमान को अपने हाथों में मजबूत करना चाहती है। शिंदे- फडणवीस की मौजूदा सरकार के होने से बीजेपी के हाथ से कमान निकलती दिख रही है। यही कारण है कि राज्य में मंत्रिमंडल फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे कैबिनेट के पांच मंत्रियों को हटाया जाएगा। यह दावा एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने किया है।
गुलाबराव पाटिल का भी नाम
खडसे के मुताबिक इनमें गुलाबराव पाटिल का भी नाम है। पिछले 4 जून को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। एकनाथ खडसे ने कहा कि राज्य में कई जगहों पर बीजेपी और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के बीच मतभेद सामने आ रहे हैं। बीजेपी आलाकमान को लगता है कि शिवसेना के पांच कैबिनेट मंत्री निष्क्रिय हैं। वे बीजेपी कार्यकर्ताओं का काम नहीं करते। जलजीवन मिशन योजना के काम में भ्रष्टाचार की आशंका है। इस संबंध में एक रिपोर्ट दिल्ली में सीनियर लीडर्स के पास गई है। खडसे ने दावा किया कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने यह स्टैंड लिया है कि गुलाबराव पाटिल को हटाया जाना चाहिए।
हर सीट के लिए रुलाएंगे
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट और एनसीपी ने कहा है कि बीजेपी एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को हर एक लोकसभा सीट के लिए रुलाएगी। उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र (अविभाजित) शिवसेना का गढ़ था और पार्टी वर्षों से वहां से जीत रही थी। वह सीट श्रीकांत शिंदे को दी गई थी, जिनका पार्टी से कोई संबंध नहीं था। उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के बेटे से बड़ा लाड़-प्यार किया था। बीजेपी अब उन्हें (एकनाथ शिंदे) को हर एक सीट के लिए रुलाएगी।
यह भी पढ़े: कर्नाटक ने लागू की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की गारंटी