-
Advertisement
![50-bjp-mlas-are-crorepatis-19-are-general-and-8-have-serious-criminal-cases-registered](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/10/Adr.jpg)
बीजेपी के 50 विधायक करोड़पति, 19 पर सामान्य तो 8 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज
शिमला। हिमाचल (Himachal) में 50 विधायक करोड़पति हैं। यानि कि इनकी प्रतिशतता दर्शाई जाए तो 74 फीसदी विधायक इस समय करोड़पति हैं। वहीं 19 विधायकों पर आपराधिक मामले (Criminal Cases) दर्ज हैं। इनकी प्रतिशतता 28 फीसदी है। इसी प्रकार आठ विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी प्रतिशतता 12 फीसदी बनती है। हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर (HP Election Watch and ADR) ने हिमाचल प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव में सभी 68 मौजूदा विधायकों के स्वघोषित हलफनामे का विश्लेषण किया है।
यह भी पढ़ें- धूमल की तरह ना हो वन मंत्री का हाल, सुशांत व परमार की जुगलबंदी पलटेगी समीकरण
हिमाचल में आपराधिक मामलों वाले 19 (28%) विधायक हैं, जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों वाले 8 (12%) विधायक हैं। 50 (74%) करोड़पति विधायक हैं। विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रुपए है। वर्ष 2017 में दिए गए हलफनामे के अनुसार बीजेपी के 17 विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से 6 के खिलाफ गंभीर अपराधिक मामले दर्ज है जबकि 2 के खिलाफ आपराधिक व दो के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। दूसरी तरफ बीजेपी के 29 विधायक करोड़पति हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के 20 मौजुदा विधायक करोड़पति हैं। हिमाचल इलेक्शन वॉच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के समन्वयक डॉ ओम प्रकाश भूरेटा (Dr. Om Prakash Bhureta) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों के अनुसार केंद्रीय और राज्य चुनाव स्तर पर राजनीतिक दलों के लिए यह अनिवार्य है कि वे अपनी वेबसाइट पर लंबित आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों के बारे में विस्तृत जानकारी अपलोड करें, जिसमें अपराधों की प्रकृति, संबंधित विवरण जैसे कि आरोप तय किए गए हैं। संबंधित कोर्ट केस नंबर आदि। सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों को ऐसे उम्मीदवारों के चयन के 72 घंटों के भीतर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को नामित करने के लिए कारणों को अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म सहित अपनी वेबसाइट पर सूचीबद्ध करने का भी निर्देश दिया है।