-
Advertisement
50 साल का दूल्हा और नाबालिग दुल्हन, जानिए जयमाला के बाद क्या हुआ
खुद को पुलिस अधिकारी बता गरीब घरवालों को झांसे में लिया मुस्लिम शख्स झारखंड (Jharkhand) ने एक 50 साल के अधेड़ ने गरीब घरवालों को पुलिस अधिकारी (Police officer) होने का झांसा दिया। ऐसा करने के पीछे उनकी नाबालिग लड़की (Minor girl) पर निगाह रखने की मंशा थी। उसने खुद को ऐसे प्रभावी ढंग से घरवालों के सामने पेश किया और झांसे में भी ले लिया। घरवाले भी उसकी बातों में आ गए और नाबालिग लड़की की शादी उसके साथ करने के लिए मान भी गए। तयशुदा समय पर यह अधेड़ बारात लेकर आ भी धमका। जयमाला हुई और इसकी सूचना किसी ने बोकारो के हरला पुलिस स्टेशन (Harla Police Station) में दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी आ धमकी। पुलिस को देखकर इस अधेड़ की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और वह वहां से रफ्फू-चक्कर हो गया। वहीं पुलिस (Police) ने बताया कि उक्त शख्स पहले भी चास थाना क्षेत्र में एक मामले में जेल जा चुका है। यह इसी तरह गरीब हिंदू लड़कियों को फंसाने का काम करता है।
ये भी पढ़ेः कृपाल परमार को पीएम मोदी ने किया फोन, कहा-आप चुनाव से हट जाओ; ऑडियो वायरल
पुलिस ने इस अधेड़ की ऑल्टो कार को बरामद कर लिया है, जिसमें पुलिस की नकली वर्दी मिली है। नाबालिग लड़की की मां छह महीने पहले बैंक में लोन लेने गई थी। इसी दौरान इस शख्स ने खुद का नाम संजय बसेरा बताते हुए लोन पास करवाने का दावा किया। महिला का लोन भी पास हो गया। इसके बाद यह मुस्लिम शख्स महिला को बार-बार फोन (Phone) करता रहा। बाद में उसने घर में आना-जाना भी शुरू कर दिया। जब भी वह घर में आता तो पुलिस की वर्दी में आता था। वह खुद को दूसरे जिला का सबसे बड़ा पदाधिकारी बताता था। इस पर घरवाले भी झांसे में आ गए। उसने उन्हें बताया कि वह लड़की के मामा के घर की तरफ ही रहता है। गरीबी के कारण घरवाले लड़की की शादी उससे करने के लिए तैयार हो गए। शादी कार्यक्रम के दौरान पुलिस के पहुंचने पर आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके बाद उसकी सच्चाई सामने आ गई। सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि धर्म छुपाकर अधेड़ परिवार को झांसा देकर हिंदू लड़की से शादी कर रहा था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, लड़की के नाबालिग होने की वजह से उसके घरवालों से भी पूछताछ हो रही है।