-
Advertisement
आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और फिटर के भरे जाएंगे 55 पद
मंडी। हिमाचल के जिला मंडी में आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक और आईटीआई इलेक्ट्रिकल और आईटीआई फिटर के 55 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। साक्षात्कार 7 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में होंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एसआर कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहर स्पिनिंग मिल्स लिमिटेड, यूनिट-3, लेहली, तहसील डेरा बस्सी, ज़िला मोहाली, पंजाब द्वारा आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक और आईटीआई इलेक्ट्रिकल के 15-15 पदों और आईटीआई फिटर के 25 पदों को भरने हेतु बेरोजगार युवाओं (केवल पुरुष) के साक्षात्कार लिए जाने हैं। इसके लिए निर्धारित योग्यता संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा और आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: वन रक्षक भर्ती: विभाग ने जारी की नोटिफिकेशन, आवेदन से रिजल्ट तक की पढ़ें डिटेल
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी एसआर कपूर ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित आवेदकों को 8 हजार से 11 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुफ्त आवास और कम दर पर भोजन की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए पहुंचने का अनुरोध किया है। उन्होंने इच्छुक आवेदकों से साक्षात्कार के लिए 7 जुलाई को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, मंडी पहुंचने का आग्रह किया है। साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे। साक्षात्कार के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…