-
Advertisement
हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों को मिली विशेष सुविधाओं से लैस 6 एंबुलेंस
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) ने आईजीएमसी अस्पताल ( IGMC Hospital)में विशेष सुविधाओं से लैस 6 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये एंबूलेंस प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों( Six medical colleges of himachal) के लिए उपलब्ध करवाई गई है। खास बात यह है कि इन एंबुलेंस में गंभीर अवस्था के मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में मदद मिलेगी। इन एंबुलेंस में वेंटिलेटर ( Ventilator) का भी प्रावधान किया गया है ताकि मरीज को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े।
यह भी पढ़ें: Rathore बोले : पार्टी सिंबल पर चुनाव होने से बीजेपी धन बल का नहीं कर पाएगी प्रयोग
इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पिछले बजट में इन छह एंबुलेंस की घोषणा की गई थी, जिसमें हर एंबुलेंस पर 4000000 का खर्चा आया है। मरीजों की सुविधा के लिए इससे पहले इस तरह की व्यवस्था नहीं थी। पहले अगर किसी मरीजों को शिमला से पीजीआई रेफर करना पड़ता था तो उसे ले जाने में भारी परेशानी होती थी लेकिन अब इन एंबुलेंस से मरीज को शिफ्ट करने में आसानी होगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page