-
Advertisement
हिमाचल: दो गुटों में खूनी संघर्ष, जमकर चले सरिये और डंडे; कई हुए घायल
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में भूमि के टुकड़े (Land dispute) के लिए दो गुट आपस में भिड़ गए। इन दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें लात घूंसों के अलावा सरिये और डंडों का भी जमकर इस्तेमाल हुआ। यह मारपीट पांवटा साहिब (Paonta Sahib) उपमंडल के तहत ग्राम पल्होड़ी में हुआ। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल (Injured) हो गए हैं। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके चलते पुलिस ने क्रास एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: उफान पर आई ब्यास नदी ने बदला अपना रूख, कई घर करवाए खाली
पुलिस को सौंपी शिकायत में ग्राम पल्होड़ी के घूमना निवासी युसूफ (50) पुत्र अल्लाहूद्दीन ने बताया कि वह पेशे से मजदूरी करता हैं। देर शाम को रोशन उर्फ चूड़ा खान, लयाकत, आशिक, रमजान, रोशनी, इस्लाम, संम्जिदा व नसीरुद्दीन घर के बाहर सड़क पर हाथ में डंडों के साथ आ धमके। उन्होंने पूरे परिवार को धमकी और कहा कि घर के सामने बने टायलेट को तोड़ दें, लेकिन जब हमने उनकी बात नहीं मानी तो वह खुद ही टॉयलेट की छत को तोडऩे लगे। छत तोड़ने का विरोध करने पर आरोपियों ने उनका रास्ता रोका और मुझे, मेरी पत्नी जलीफों और दोनों बेटों सालिम व दिलशाद को डंडे से मारपीट (Beating) कर घायल कर दिया।
दूसरे पक्ष की कहानी है अलग
वहीं, दूसरे पक्ष की तरफ से पल्होड़ी निवासी बूंदू खान (35) पुत्र लहूदीन ने भी मारपीट की शिकायत (Complaint) में बताया कि चार वर्ष पहले चाचा चुड़ा ने मेरे भाई यूसुफ को नया शौचालय बनाने की स्कीम लेने के लिए सड़क के साथ गांव पल्होड़ी में कुछ जमीन यह कह कर दी थी कि वह स्कीम लेने के बाद अपना शौचालय उसकी जमीन से हटा देगा। यूसुफ ने उस जमीन पर ईटों व सीमेंट से शौचालय बना दिया था। यूसुफ ने कई बार कहने के बाद भी शौचालय नहीं हटाया। शाम को मैने देखा कि यूसुफ अपने शौचालय के साथ डंगा लगा रहा है। विरोध करने पर उसने गंदी गालियां दी। आरोपी व उसके बेटे ने हाथ में सरिया व डंडे लेकर मारपीट कर उसे घायल कर लिया। पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का क्रॉस मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…