-
Advertisement
कर लो तैयारीः हिमाचल में भरे जाएंगे पंचायत सचिवों के 630 पद, 124 तकनीकी सहायकों भी रखेंगे
मंडी। हिमाचल प्रदेश में बहुत सारे युवा सरकारी नौकरी की तलाश में है। ऐसे युवाओं के लिए राहत भरी खबर यह है कि प्रदेश में पंचायत सचिवों के पद भरे जा रहे हैं। जल्द ही पंचायत प्रदेश स्तर पर पंचायत सचिवों के 630 पद जल्द भरे जाने है। साथ ही 124 तकनीकी सहायकों पद भी रखे जाने है। इसके अलावा ग्राम रोजगार सेवकों का भर्ती भी सरकार करने जा रही है। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री विरेंद्र कंवर ने कही है। मंडी जिला के कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के ज्वार कोल रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में वन रक्षक के पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
विरेंद्र कंवर ने कहा कि द्रंग क्षेत्र में 16 और नाचन क्षेत्र में 12 नई पंचायतें बनाई गई हैं। रिक्त पदों की भर्ती से प्रदेश में पुरानी पंचातयों की मजबूती और नव गठित ग्राम पंचायतों में कार्यों को गति मिलेगी। अपने सम्बोधन में ग्रामीण विकास मंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पंहुचाने में अपना सहयोग दें तथा बीपीएल के चयन में गरीब व्यक्ति का ध्यान रखें। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने नाचन क्षेत्र की चौक, जुगाहण, चांबी, पलौहटा, अप्पर बैहली पंचायत भवन निर्माण हेतु 10-10 लाख रुपये, व्यवसायिक परिसर हेतु 20 लाख, खंड विकास अधिकारी धनोटू कार्यालय भवन हेतु 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।