- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने एक माह में अब तक कोरोना (Corona) संकट के बीच 6 फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित किए हैं। वहीं, 16 लिखित परीक्षाओं का रिजल्ट निकाला है। 6 मई से अब तक हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 22 फाइनल व लिखित परीक्षाओं (Written Examinations) के रिजल्ट आउट किए हैं। इसमें करीब 331 लोगों को सरकारी नौकरी मिली हैं। वहीं, 727 को नौकरी मिलने की आखिरी औपचारिकताएं रह गई हैं। 727 पदों के लिए 2348 अभ्यर्थी नौकरी की लाइन में हैं। इनकी अब मूल्यांकन प्रक्रिया (Evaluation Process) की शेष बची है, जोकि इस माह आखिर व जुलाई के पहले हफ्ते में होनी प्रस्तावित हैं।
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने 6 मई को शास्त्री पोस्ट कोड 813 (Shastri Post Code 813) की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला है। यह 603 पद भरे जाने हैं। इसमें 1,816 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इन अभ्यर्थियों का मूल्यांकन कार्यक्रम पहले 1 जून से 22 जून तक तय था, लेकिन किन्हीं प्रशासनिक कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। आगामी तिथि अभी तय होनी है। वहीं, 17 मई को लेबोरेटरी असिस्टेंट (Laboratory Assistant) पोस्ट कोड 778 फाइनल रिजल्ट निकाला है। इसमें 11 को सरकारी नौकरी मिली है। 19 मई को फार्मासिस्ट एलोपैथी पोस्ट कोड 777 का फाइनल रिजल्ट आउट किया है। इसमें 13 को सरकारी नौकरी का मौका मिला है। 20 मई को मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन (Medical Laboratory Technician) ग्रेड दो पोस्ट 776 का फाइनल रिजल्ट निकाला है। 86 को नौकरी मिली और 76 पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रहे हैं। 21 मई को ऑडिटर पंचायत पोस्ट कोड 760 का फाइनल रिजल्ट निकाला है। इसमें पांच को नौकरी मिली है।
22 मई को मार्केटिंग असिस्टेंट (Marketing Assistant) पोस्ट कोड 808 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला है। 9 सफल हुए हैं। यह तीन पद भरे जाने हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 23 जून को होगी। 22 मई को ही जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर पोस्ट कोड 773 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला है। इसमें 126 सफल हुए हैं। छह पद भरे जाने हैं। मूल्यांकन 28 और 29 जून को होगा। 22 को ही सब इंस्पेक्टर ऑफ फिशरीज (Sub Inspector of Fisheries) पोस्ट कोड 775 का रिजल्ट निकाला गया है। चार सफल हुए हैं। एक पद भरे जाना है। 23 जून को मूल्यांकन प्रक्रिया निर्धारित की है। 24 मई को कापी होल्डर पोस्ट कोड 874 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया। एक को नौकरी मिली।
24 मई को ही जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल पोस्ट कोड 796 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला। 4 सफल हुए है। एक पद भरे जाना है। मूल्यांकन प्रक्रिया 25 जून को होगी। 24 मई को जूनियर डॉफ्ट्समैन आर्किटेक्चर (Junior Draughtsman Arch) पोस्ट कोड 789 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला। चार सफल और एक पद भरे जाना है। 25 जून को मूल्यांकन प्रक्रिया होगी। 25 मई को सर्वेयर पोस्ट कोड 798 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला। 59 सफल हुए और 17 पद भरे जाने हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 25 जून को प्रस्तावित है। 25 मई को ही लेबर इस्पेक्टर पोस्ट कोड 805 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट किया। इसमें चार सफल रहे हैं। एक पद भरे जाना है। 25 जून को मूल्यांकन प्रक्रिया होगी। 27 मई को क्लर्क पोस्ट कोड 803 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला गया। इसमें 11 सफल हुए। एक पद भरे जाना है। मूल्यांकन प्रक्रिया 30 जून को होगी।
27 मई को वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर इलेक्ट्रिकल (Workshop Instructor Electrical) पोस्ट कोड 791 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। 11 सफल हुए हैं। तीन को नौकरी मिलनी है। मूल्यांकन 26 जून को होगा। 28 मई को टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (Technical Superintendent) पोस्ट कोड 809 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला है। 14 पद भरे जाने हैं। 44 सफल हुए हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 1 जुलाई को होगी। 28 मई को ही प्लांट ऑपरेटर पोस्ट कोड 811 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला गया है। 6 पद भरे जाने हैं। 21 सफल हुए हैं। एक जुलाई को मूल्यांकन प्रक्रिया होगी। 29 मई को जूनियर डॉफ्ट्समैन इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 816 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है। पांच पद भरे जाने हैं। 19 सफल हुए हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 1 जुलाई को प्रस्तावित है।
31 मई को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट (Junior Office Assistant Account) पोस्ट कोड 815 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला है। 45 पद भरे जाने हैं। 149 सफल हुए हैं। मूल्यांकन पांच व 6 जुलाई को होगा। तीन जून को जूनियर डॉफ्ट्समैन पोस्ट कोड 800 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट किया है। 14 पद भरे जाने हैं। 46 सफल हुए हैं। मूल्यांकन 3 जुलाई को होगा। तीन जून को ही जूनियर ऑफिसर सुपरवाइजरी ट्रेनी एफएंडए एट एस-ओ लेवल पोस्ट कोड 788 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट निकाला है। यह 6 पद भरे जाने हैं। 21 सफल हुए हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 3 जुलाई को होगी। पांच जून को जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल पोस्ट कोड 663 का संशोधित फाइनल रिजल्ट निकाला है। इसमें 215 सफल घोषित किए गए हैं। सात पद खाली रहे गए हैं।
- Advertisement -