- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में कोरोना मामलों में कमी आने लगी है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अनुसार प्रदेश में 67 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं आज 66 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 83 हजार 672 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 79 हजार 013 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 4103 लोग आज तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जान गंवा चुके हैं। जबकि मौजदा समय में 537 एक्टिव केस हिमाचल में मौजूद हैं। हिमाचल में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने 4390 लोगों के सैंपल कोरोना जांच को लिए थे। हिमाचल में आज राहत भरी बात यह है कि लाहुल स्पीति जिला कोरोना फ्री हो गया है। लाहुल स्पीति (Lahaul Spiti) जिला में मौजूदा समय मेें कोई भी एक्टिव केस नहीं है।
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा जिला में 18 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा शिमला में 15, चंबा में 14, मंडी में 12, हमीरपुर में 4, बिलासपुर में 2, सोलन और ऊना में एक एक कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। वहीं आज प्रदेश के 4 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं पाया गया है।
- Advertisement -