- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में नए साल के साथ ही प्रदेश में कोरोना (Corona) मामलों में रिकार्ड वृद्धि होने लगी है। जिसके चलते प्रदेश सरकार ने बीते रोज कैबिनेट की बैठक में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के साथ कुछ बंदिशें लगाने का फैसला लिया है। लेकिन प्रदेश में यह कोरोना पाबंदिया अभी और सख्त हो सकती हैं। जिसके संकेत आज अपने जन्मदिन के अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कल कैबिनेट में इस मामले में कुछ बंदिशें लगाने का फैसला लिया था और कोरोना मामलो में यदि बढ़ोत्तरी हुई तो और अधिक बंदिशों (Restrictions) पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रदेश में पर्यटको के आने पर रोक नहीं लगाई जा रही है। हालांकि होटलों और पर्यटन व्यवसायियों को कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है। प्रदेश में जिस प्रकार पिछले तीन दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी है, उससे ये स्पष्ट है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड महामारी से बचने के लिए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) को लगातार मजबूत करने का काम कर रही है। इसी चरण में सीएम जयराम ने शिमला में पीटर हॉफ से प्रदेश में मिशन दृष्टि, स्कूल वैलनेस व टीबी बचाव थैरेपी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अलावा सीएम ने नाहन में एक सिटी स्कैन मशीन और एक डिजिटल एक्सरे मशीन का उद्घाटन भी किया, जबकि एक सिटी स्कैन मशीन चंबा मेडिकल कॉलेज (Chamba Medical College) को भी समर्पित की गई। इसके साथ ही सीएम ने 6 पीएसए प्लांट जिनमें 2 चंबाए 4 शिमला जिला का शुभारंभ भी किया। जयराम ठाकुर ने मिशन दृष्टि का शुभारंभ किया, जिसके माध्यम से 6-12वीं तक के छात्रों की आंखों का चेक अप होगा और मुफ्त में चश्मे बांटे जाएंगे। स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम और प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी बचाव थैरेपी और एमईआरएम बॉक्सेस कार्यक्रम का भी लांच किया गया।
- Advertisement -