-
Advertisement
हिमाचल में नहीं होगी पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग, पर्यटन विभाग ने लगाई रोक
पंकज नरयाल, धर्मशाला। हिमाचल में मानसून सीजन के चलते आज से यानी शुक्रवार से पैराग्लाइडिंग रिवर राफ्टिंग (Paragliding, River Rafting) सहित 7 साहसिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया है। यह प्रतिबंध (Ban) 15 सितंबर तक लागू रहेगा। वहीं जिला में एयर स्पोर्ट्स क्लब (Air Sports Club) भी गठित किए जाएंगे, जिनकी अधिसूचना जारी होने उपरांत जिला स्तरीय एयरो क्लब कब यह प्रतिबंध खुलेगा, उनके द्वारा निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब है कि जिला कांगड़ा में चार पैराग्लाइडिंग साइटस नोटिफाई की गई हैं, जिनमें बैजनाथ के बीड़-बिलिंग और धर्मशाला में इंदू्रनाग में पैराग्लाइडिंग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। वहीं, धर्मशाला के ही नरवाणा व ज्वालामुखी में नोटिफाई पैराग्लाइडिंग साइटस पर जल्द पैराग्लाडिंग गतिविधियां शुरू करने की योजना है।
यह भी पढ़ें:भारी बारिश से दो दिनों में मंडी में हुआ 50 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
एयरो स्पोर्टस रूल्स वर्ष 2004 के अनुसार 15 जुलाई से 15 सितंबर तक साहसिक गतिविधियों (Adventure Activities) पर रोक रहती थी। अप्रैल 2022 में जो रुल्स नोटिफाई हुए हैं, उसके तहत एक टेक्निकल कमेटी गठित की गई हैए जो यह निश्चित करती है कि कब से कब तक यह गतिविधियां बंद रखी जाएंगी।13 जुलाई को मनाली में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जिला स्तर पर एयरो स्पोर्टस क्लब रुल्स के तहत बनाए जाने हैं, वही तय करेंगे कि साहसिक गतिविधियां कब से शुरू होंगी। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि 15 जुलाई से जिला में पैराग्लाइडिंग सहित 7 अन्य साहसिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। एयरो स्पोर्टस रुल्स 2004 के तहत यह प्रतिबंध 15 सितंबर तक रहता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…