-
Advertisement

मौसम के बिगड़े मिजाजः मणिमहेश यात्रा पर 13 जुलाई तक लगी रोक
Last Updated on July 10, 2022 by Vishal Rana
हिमाचल प्रदेश में मौसम अपनी रौद्र रूप दिखा रहा है। इन दिनों प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों से बाढ़ व भूसखलन की सूचनाएं मिल रही हैं। ऐसे में चंबा प्रशासन की ओर से मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर 13 जुलाई तक प्रतिबंध लगा दिया है। भारी बारिश के चलते मणिमहेश के बीच धन्छौ के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही रास्तों को भी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन ने इनकी मरम्मत करने के संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:बादल फटने से 15 की मौत, 40 से अधिक के घायल होने के बाद अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 13 जुलाई तक मणिमहेश जाने पर रोक लगाई है। जो श्रद्धालु यात्रा पर निकल गए हैं, उनसे अपील की गई है कि वे जहां भी हैं वहां सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विज्ञान केंद्र ने चार दिन तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसलिए यात्रा पर गए श्रद्धालु चार दिन बाद ही सुरक्षित स्थान को छोड़ें। जाहिर है आधिकारिक तौर पर मणिमहेश यात्रा दो अगस्त को शुरू होनी है, लेकिन पंजाब सहित अन्य राज्यों के श्रद्धालु जुलाई में ही यात्रा पर जाना शुरू कर देते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…