-
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 7 नए मामले, देश में मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार
श्रीनगर। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरूवार को भी केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कोरोना के 7 नए मामले देखे गए हैं। इस आंकड़े के साथ राज्य में मरीजों की संख्या 62 हो गई है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश भर में मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार चला गया है। देश में मरने वालों की संख्या भी 58 लोगों पहुंच गई है। बुधवार को महाराष्ट्र्र में एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी आज सभी राज्यों के सीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा : Staff Nurse की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, राज्य में मरीजों की संख्या 25
बात करें महाराष्ट्र की तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 335 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुंबई से 59 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सीआईएसएफ के 5 जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इससे पहले मुंबई के सीएसटी रेलवे पुलिस स्टेशन का एक कॉन्स्टेबल भी कोरोना से संक्रमित मिला था। रेलवे पुलिस के इस कॉन्स्टेबल को 30 मार्च को कल्याण के रुकमणी बाई हॉस्पिटल से कस्तूरबा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।