-
Advertisement
चंडीगढ़ में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7000 छात्रों ने मिलकर बनाया ह्यूमन तिरंगा
देशभर में आगामी 15 अगस्त को देश की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आज से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। इसी के चलते चंडीगढ़ में तिरंगा को लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। यहां एक क्रिकेट स्टेडियम में 7000 छात्रों ने ह्यूमन चेन बनकर तिरंगा लहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
यह भी पढ़ें:15 अगस्त को पतंग-बैसाखी के जरिए हो सकता है अटैक, पाकिस्तान ने भेजे बड़ी तादाद में हथियार
गौरतलब है कि इस साल 15 अगस्त को देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो जाएंगे। ऐसे में केंद्र सरकार की मुहिम के तहत देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा मुहिम के तहत चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़े ह्यूमन चेन के साथ तिरंगा लहराया गया। इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी, चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और पहलवान योगेश्वर दत्त पहुंचे।
यह भी पढ़ें:ड्रैगन को जवाब देने के लिए बड़ा एटम बम गिराने वाला विमान खरीदेगा भारत
केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) ने ट्विटर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा भारत के लिए गर्व का क्षण। यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत ने क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में माननीय राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित की उपस्थिति में एक लहराते ध्वज की सबसे बड़ी मानव छवि बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।
Happy to be part of these historic celebrations which has given wings to the #HarGharTiranga Campaign.
Today was a great collective effort by the students of @Chandigarh_uni
The nationwide enthusiasm of the young ones towards #HarGharTiranga is admirable.@AmritMahotsav pic.twitter.com/2v8CELohT8— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) August 13, 2022
बता दें कि 2017 में संयुक्त अरब अमीरात में 4130 लोगों ने एक साथ ह्यूमन राष्ट्रीय ध्वज के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।