- Advertisement -
शिमला। हिमाचल को कोरोना (Corona) से जल्द ही छुटकारा मिले वाला है। प्रदेश में अब 454 ही एक्टिव मामले (Active case) रह गए हैं। आज की बात करें तो 71 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 78 लोगों ने कोरोना को हराया हैं। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
जिला स्तर पर बात करें तो बिलासपुर में सात, चंबा (Chamba) में 17, हमीपुर में दो, कांगड़ा में 22, मंडी में 10, शिमला में पांच, ऊना में जीरो, सोलन मेें चार, सिरमौर में दो, किन्नौर में एक, कुल्लू में एक, लाहुल-स्पीति में कोई मामला सामने नहीं आया है। हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 284030 तक पहुंच गया है, जबकि 279451 ने कोरोना को मात दी है। इसके अलावा प्रदेश में 4106 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
- Advertisement -