-
Advertisement
Corona Update: हिमाचल में आज 751 लोग पॉजिटिव, 3660 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में कोरोना का आंकड़ा प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग को परेशानी में डाल रहा है। प्रदेश में हर रोज कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदेश में आज यानी शुक्रवार को 751 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि आज 413 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं आज किसी कोरोना संक्रमित की मौत भी नहीं हुई है। हिमाचल में आज दिन तक की बात करें तो प्रदेश में अब तक दो लाख 93 हजार 018 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 85 हजार 205 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 4133 लोग कोरोना के चलते मौत का का शिकार हो चुके हैं। वहीं हिमाचल में मौजूदा समय में 3660 लोग कोरोना संक्रमित हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: IGMC में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, 10 डॉक्टर संक्रमित
किस जिला से कितने मामले
हिमाचल में आज सबसे अधिक कांगड़ा में 159 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी में 138, शिमला में 106, चंबा में 62, हमीरपुर में 61, कुल्लू में 59, बिलासपुर में 43, ऊना में 42, सोलन में 38, सिरमौर में 27, किन्नौर में 12 और लाहुल स्पीति जिला में 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से अगर जिला वार एक्टिव केस की बात करें तो सबसे अधिक आंकड़ा कांगड़ा जिला का 827 है। वहीं दूसरे नंबर पर मंडी 605, उसके बाद शिमला में 569, चंबा में 394, हमीरपुर में 266, सिरमौर में 231, कुल्लू में 192, बिलासपुर में 163, ऊना में 161, सोलन में 140, किन्नौर में 60 और लाहुल स्पीति जिला में 44 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…