-
Advertisement
Kullu : 4 मंजिला लकड़ी के मकान में भड़की आग, 8 भेड़ें और 2 गाय जिंदा जली
कुल्लू। जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी (Lag Valley) के दुर्गम क्षेत्र फलाण पंचायत के जिंदी गांव में 4 मंजिला लकड़ी के मकान (Wooden house) में आग लग गई। मकान में लकड़ी अधिक होने के कारण कुछ ही देर में पूरा मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में 8 भेड़ें और 2 गाय जिंदा जल गईं। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार आधी रात को पेश आया। मकान से आग की लपटें उठती देख पूरे गांव में अफरा-तफरी मची। ग्रामीणों ने मिलकर आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इस घटना में 2 परिवारों के 9 सदस्य बेघर हो गए और मकान मालिक भाग चंद और अनिल चंद को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: Himachal में फिर कांपी धरती, इस जिला में एक दिन में दो बार आया भूकंप
ग्राम पंचायत फलाण की प्रधान रेशमा देवी ने बताया कि आगजनी में सारा मकान और मकान के अंदर रखे सामान के साथ भेड़ें व गाय भी जिंदा जल गईं। इस आगजनी की घटना में करीब 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और काष्टकुणी शैली का मकान राख हुआ है। पीड़ित परिवार का सारा सामान जलाकर राख हुआ है, ऐसे में पीड़ित परिवार के पास तन के कपड़ों के सिवाय कुछ नहीं बचा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत सामग्री प्रदान की जाए और फौरी राहत दी जाए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group