-
Advertisement
#Corona Update : हिमाचल में 700 पार हुए एक्टिव केस, आज 88 कोरोना पॉजिटिव, आधे हुए ठीक
शिमला। हिमाचल में शुक्रवार को एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या 700 के पार हो गई है। आज शाम सात बजे तक हिमाचल में 88 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected) पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 44 लोगों ने कोरोना को मात दी है। हालांकि आज कोरोना के चलते किसी की जान नहीं गई है। हिमाचल में अब तक की बात करें तो कुल कोरोना (Corona) का आंकड़ा 59,527 पहुंच गया है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या 57,818 है। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना के चलते 990 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की बात करें तो यह बढ़ कर 706 पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: हरियाणा के पलवल-नूंह में लोगों ने कोरोना वैक्सीन ना लगवाने के लिए सीएम को लिखी चिट्ठी
आज कहा से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज फिर सिरमौर जिला में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। सिरमौर में आज 16 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। वहीं ऊना में 15, शिमला में 14, सोलन में 12, कांगड़ा में 11, हमीरपुर में 9, बिलासपुर में 6 और कुल्लू में 5 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में सिरमौर जिला में 10 लोग, कांगड़ा में 9, शिमला (Shimla) में 5, ऊना में 5, कुल्लू में 5, सोलन में 4, हमीरपुर में 3, चंबा में दो और बिलासपुर में एक कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुआ है।
यह भी पढ़ें: Corona Return : आज से मोहाली में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू, रात 11 बजे शुरू होगी बंदिशें
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में अभी 599 एक्टिव केस हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा में 125, ऊना (Una) में 119, शिमला में 58, सोलन में 103, सिरमौर (Sirmaur) में 170, बिलासपुर में 58, मंडी (Mandi) में 13, हमीरपुर में 40, किन्नौर में 1, कुल्लू में 18 और चंबा में 1 एक्टिव केस (Active Case) हैं। शिमला में 10,558, मंडी में 10,304, कांगड़ा में 8,708, सोलन में 6,900, कुल्लू में 4,473, सिरमौर में 3,691, हमीरपुर में 3,099, ऊना में 3,147, चंबा में 2,983, बिलासपुर में 3,019, किन्नौर में 1,387 और लाहुल स्पीति में 1,258 कुल मामले हैं।