-
Advertisement
हिमाचल में बंपर भर्ती : 880 पदों के लिए चंबा में होंगे कैंपस इंटरव्यू, यहां जाने डिटेल
चंबा। हिमाचल में बंपर भर्ती होने जा रही है। निजी कंपनियां कैंपस इंटरव्यू (campus interview) के माध्यम से 880 पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। इन पदों को भरने के लिए दो दिन तक इंटरव्यू चलेंगे। यह कैंपस इंटरव्यू चंबा जिला में रोजगार (Jobs) कार्यालय बालू परिसर में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी है। उन्होंने बताया कि 4 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा (Employment Exchange Balu Chamba) में 3 निजी कंपनियां 880 पदों पर भर्ती करने के लिए आएंगी। नौरशिड टैलेंट प्राइवेट लिमिटेड बद्दी में अप्रेंटिस ट्रेनी (केवल पुरुष) के पद भरे जाएंगे। 10वीं-12वीं व आईटीआई डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता के साथ 18-28 वर्ष आयु सीमा और वेतन 10500 तय किया गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद
6 को चुवाड़ी में होंगे इंटरव्यू
अरविंद सिंह ने बताया कि पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड जालंधर (पंजाब) की कंपनी वेलनेस एडवाइजर ट्रेनर व टीम लीडर के पदों पर भर्ती (Recruitment) करेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं व स्नातक रखी गई है। वहीं 18 से 24 वर्ष आयु सीमा के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी ने छात्रावास सुविधा के साथ मासिक वेतन 8500 से 18500 रुपए तक निर्धारित किया है।
28 हजार तक मिलेगा वेतन
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सेफ फ्यूचर कंप्लीट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में सिक्योरिटी गार्ड, कुक, ब्यूटीशियन, सेल ऑफिसर व अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) 10वीं और उससे अधिक रखी गई है। 6 फरवरी को उप रोजगार कार्यालय चुवाड़ी में कंपनी द्वारा साक्षात्कार लिए जाएंगे। अरविंद सिंह ने बताया कि इन पदों के लिए वेतनमान 13800 से 28000 रखा गया है। इच्छुक आवेदक साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अपना बायोडाटा लेकर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित हो जाएं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर लें जानकारी
साक्षात्कार मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करेंगे। इसलिए उन्होंने इच्छुक युवाओं से आह्वान भी किया है कि जिला रोजगार कार्यालय में आने से पहले दूरभाष नंबर 01899. 222209 पर संपर्क किया जा सकता है।