-
Advertisement
हिमाचल में अब तक #Corona के 9 मामले और 26 ठीक- 227 एक्टिव केस
शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 9 मामले सामने आए हैं। वहीं, 26 ठीक हुए हैं। आज अब तक किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 58,508 पहुंच गया है। अभी 227 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,286 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का कुल आंकड़ा 982 है।
यह भी पढ़ें: #HP_Corona Update: अब तक कितने केस और कितने हुए ठीक- जाने
किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक
मंडी में सात, किन्नौर व शिमला (Shimla) में एक-एक मामला आया है। मंडी (Mandi) के 12, सिरमौर के पांच, कांगड़ा के चार, शिमला व ऊना के दो-दो और कुल्लू (Kullu) का एक कोरोना संक्रमित ठीक होने में कामयाब रहा है। शिमला में अब तक 10,180, मंडी में 10,145, कांगड़ा में 8,124, सोलन में 6,682, कुल्लू में 4,348, सिरमौर में 3,451, हमीरपुर में 2,993, ऊना में 2,925, बिलासपुर और चंबा में 2,916-2,916, किन्नौर में 1,360 और लाहुल स्पीति में 1,246 ठीक हो चुके हैं। शिमला में 266, कांगड़ा में 207, मंडी में 125, कुल्लू में 83, सोलन (Solan) में 73, चंबा में 52, हमीरपुर में 49, ऊना में 44, सिरमौर में 31, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहुल स्पीति में 12 की अब तक जान गई है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में Corona की दूसरी लहर प्रचंड, वाशिम जिले के एक हॉस्टल में 190 छात्र Positive
जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा
हिमाचल के 11 जिलों में अभी एक्टिव केस (Active Case) हैं। लाहुल स्पीति में कोई एक्टिव मामला नहीं है। कांगड़ा (Kangra) में 58, ऊना (Una) में 44, सोलन में 26, बिलासपुर में 19, सिरमौर में 18, शिमला में 17, हमीरपुर में 12, मंडी में 11, कुल्लू में 10, किन्नौर में सात व चंबा में पांच एक्टिव केस हैं। कोरोना के कुल आंकड़े की बात करें तो शिमला में 10,467, मंडी में 10,281, कांगड़ा में 8,391, सोलन में 6,781, कुल्लू में 4,443, सिरमौर में 3,500, हमीरपुर में 3,055, ऊना में 3,014, चंबा में 2,975, बिलासपुर (Bilaspur) में 2,960, किन्नौर में 1,383 और लाहुल स्पीति में 1,258 है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page