-
Advertisement
मंडी में मातम में जा रहे लोगों की कार पैराफिट से टकराई, दो बच्चों सहित 7 गंभीर घायल
सरकाघाट/डाडासीबा। हिमाचल में सड़क हादसे (Road accident) रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले मंडी (Mandi) जिला के सरकाघाट और कांगड़ा जिला के डाडासीबा में सामने आया है। हालांकि इन हादसों में किसी की जान तो नहीं गई लेकिन करीब 9 लोग अस्पताल पहुंच गए हैं। पहला हादसा मंडी जिला के सरकाघाट के नबाही पुल पर पेश आया है। यह एक तेज रफ्तार कार पैराफिट से टकरा गई। इस हादसे में दो बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। सभी प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर बाद करीब दो बजे पंजाब के पटियाला शहर से सात लोग कार में सवार होकर सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के चड्डी गांव में मातम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान जब गाड़ी नबाही पुल के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे पैराफिट से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: Himachal : चढ़ाई पर बैक होकर खाई में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौके पर गई जान
टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो कर फंस गए। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को निकाल कर नागरिक अस्पताल (Hospital) सरकाघाट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया। घायलों की पहचान प्रीति पत्नी मोहिंदर आयु 26 वर्ष, गांव चढ़ी डाकघर थौना, यादवी पुत्री सुरेंद्र आयु 12 वर्ष, प्रीतम पुत्र पुरविया राम आयु 55 वर्ष, मोहिन्दर सिंह पुत्र प्रीतम आयु 30 वर्ष, मीरा देवी पत्नी प्रीतम आयु 54 वर्ष, सात्त्विका पुत्री सुरेंद्र आयु एक वर्ष और सोनम पत्नी मोहिंदर राणा आयु 28 वर्ष है। सभी घायल चड्ढी गांव के हैं और एक ही परिवार से संबंध रखते हैं। घटना की पुष्टि डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने की है।
यह भी पढ़ें: चोरी-छिपे श्रीखंड यात्रा पर निकले 6 युवक, ग्लेशियर में गिरने से एक की मौत
इसी तरह से जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा के डाडासीबा (Dadasiba) में पजाब नंबर की एक जीप पलट गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मनकोटिया भोजनालय के समीप हुआ। बताया जा रहा है गाड़ी लुधियाना से धर्मशाला की ओर आ रही थी कि अचानक ढलियारा एनएच 503 पर जीप का एक्सल टूटने से टायर खुल गया। जिससे गाड़ी पलट गई है। जीप के चालक व परिचालक को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे में गाड़ी व इसमें लोड सामान का भारी नुकसान हुआ है। चालक की पहचान हरभजन निवासी लुधियाना के रूप में हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group