-
Advertisement
नोटिस पर विधानसभा में पेश हुए निलंबित बीजेपी के 9 विधायक, सोलंकी ने की थी शिकायत
Action Against BJP MLas: शिमला। बजट सत्र (Budget Session) के दौरान सदन से निलंबित हुए बीजेपी के 9 विधायक प्रिविलेज कमेटी के नोटिस (Notice) पर आज विधानसभा (Vidhan Sabha) में पेश हुए। नाहन से कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी की शिकायत पर विधानसभा के रूल्स ऑफ बिजनेस के रूल 79 के तहत प्रिवलेज कमेटी ने बीजेपी विधायकों को नोटिस दिया गया था। शिकायत में कहा गया था कि विधानसभा में 27 फरवरी को इन विधायकों ने स्पीकर चैंबर में हुडदंग मचाया। विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने इन विधायकों को प्रिवलेज और कंटेंप्ट का नोटिस जारी कर रखा था और बीजेपी विधायकों को आज इस नोटिस का जवाब देना है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग भी हुई।
विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार: परमार
इस दौरान बीजेपी विधायक विपिन सिंह परमार (Vipin Singh Parmar) ने कहा कि बीते बजट सत्र के दौरान सदन की अवमानना के लिए विभिन्न धाराओं में बीजेपी विधायकों को प्रिविलेज कमेटी ने नोटिस दिए थे। जिस पर आज उन्होंने संक्षिप्त रूप से अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि नोटिस में जो भी उनसे पूछा गया था उस पर उन्होंने विस्तृत रूप से नियमों के अनुसार अपना पक्ष विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा है। विपिन सिंह परमार ने कहा कि सदन विधानसभा की निर्देशन के अनुसार चलता है। वह अध्यक्ष का मान और सम्मान करते हैं। ऐसे में अब विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का इंतजार है।