-
Advertisement
हिमाचल के सोलन में झूला झूलते गले में चुन्नी फंसने से 9 साल की मासूम की गई जान
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) में झूला झूल ( swinging) रही एक बच्ची की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्ची चुन्नी से बने झूले पर झूल रही थी। इस दौरान झूले के लगातार गोल-गोल घूमने से चुन्नी बच्ची के गले में फंस गई। जिससे दम घुटने से बच्ची बेहोश हो गई। जिसे तुरंत अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
घर के बाहर पेड़ से चुन्नी बांध कर बनाया था झूला
मिली जानकारी के अनुसार अर्की की डुमैहर पंचायत के मांडला गांव में सलीम मोहम्मद के घर के बाहर लगे पेड़ पर चुन्नी से झूला बनाया गया था। जिस पर रविवार दोपहर उसकी 9 वर्षीय बेटी सिमरन झूला झूल रही थी। उसके पास में ही छोटी बहन भी खेल रही थी। झूलते समय झूला तेजी से गोल-गोल घूमने लगा। जिसके चलते सिमरन की गर्दन चुन्नी में फंस गई और दम घुटने से बेहोश हो गई। परिजन तुरंत उसे लेकर कुनिहार अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव अर्की अस्पताल भेजाए लेकिन वहां पोस्टमार्टम की सुविधा ना होने के चलते बच्ची के शव को आईजीएमसी (IGMC) भेजा गया है। जहां पर पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़े:हिमाचल शर्मसार: कलयुगी पिता ने अपनी ही 13 वर्षीय बेटी से किया दुराचार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…